नई दिल्ली: आज से पीएम नरेंद्र मोदी देश में किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचेंगे, तो उनका स्वागत फूल के गुलदस्ते से नहीं बल्कि, किसी किताब या फिर एक फूल और खादी रुमाल देकर किया जाएगा.

गृह मंत्रालय ने सोमवार को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक एजवाइजरी जारी कर इस बात की जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि पीएम के किसी कार्यक्रम में शामिल होने पर उन्हें गुलदस्ता देने की जगह एक किताब या फिर फूल के साथ एक खादी का रुमाल भेंट के रूप में दिया जाए.


आपको बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में इस बात का जिक्र किया था कि जब वो गुजरात के सीएम थे तब उन्होंने वहां इस तरह की परंपरा की शुरूआत की थी, जिसके तहत प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों में फूल के गुलदस्ते की जगह एक किताब भेंट किया जाए.


गौरतलब है कि पीएम मोदी हाल ही में गुजरात दौरे पर गए थे जहां उन्हें फूल के गुलस्ते की जगह एक किताब भेंट की गई थी. पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में इस परंपरा को दोबारा शुरू करने का आह्वान किया था. यही वजह है कि गृह मंत्रालय ने इस परंपरा को लागू करने के लिए आज एडवाइजरी जारी कर दी है.