जींद: बैंको में नकदी नहीं मिलने से लोग खफा लोगों ने हरियाणा के जींद में तीन जगहों पर लागों ने जमकर बवाल मचाया और रास्ता जाम करके हंगामा किया.


गांव कंडेला के पीएनबी बैंक में कैश न पहुंचने से नाराज कंडेला और शाहपुर के ग्रामीणों ने गुरूवार को जमकर बवाल किया. गुस्साए ग्रामीणों ने जींद-कैथल मार्ग पर जाम लगा दिया और बैंक प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


थाना प्रभारी रोहताश सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और नकदी बांटा. लगभग एक घंटे लगे जाम के कारण यात्रियों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.


पंजाब नेशनल बैंक कंडेला के मैनेजर राजेंद्र ने बताया कि कैश देरी से बैंक में पहुंचा है. चार लाख रुपये बैंक को मिले हैं, जिसके घर शादी है उसे चार हजार रुपये तथा आम उपभोक्ता को दो-दो हजार रुपये दिए जाएंगे. महिलाओं, बुजुर्गो और युवाओं की अलग-अलग लाइन बनवाई गई है.


इसी तरह उचाना में रेलवे रोड पर पीएनबी बैंक के मैनेजर पर लोगों ने आरोप लगाया कि मैनेजर अपने पहचान वालों को पैसे दे रहा है. लोगों ने बैंक के सामने सड़क पर पहुंच कर रोड को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी राजकुमार मौके पर पहुंचे. लोगों को समझा कर जाम को खुलवाया गया. लोगों ने बैंक के बाहर खड़े होकर प्रदर्शन किया. बैंक उपभोक्ताओं ने बैंक में आने वाली आठ नवंबर से अब तक की राशि की जांच की मांग की ताकि सच्चाई सामने आ सके.


बैंक मैनेजर गजे सिंह सिरोहा ने कहा कि छह लाख रूपये की राशि बैंक में आई थी. बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं को राशि दी गई है.