नई दिल्लीः आज कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी दी गई कि कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना वायरस के चलते देश में पहली मौत का मामला सामने आया है. हालांकि स्वास्थ्य कमिश्नर ने आज इस बात का खंडन किया है और स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने संदेश जारी करते हुए कहा कि मीडिया में खबरें चल रही हैं कि कलबुर्गी में एक 76 वर्षीय शख्स की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है पर ये साफ किया जाता है कि ये खबरें झूठी हैं. उसका सैंपल कोविड-19 के लिए लिया गया है और जांच के लिए भेजा गया है. मीडिया से अनुरोध किया जाता है कि वो सरकार के सहयोग करे और पैनिक की स्थिति न पैदा करे.


दरअसल आज कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया कि कोरोना वायरस के चलते देश में पहली मौत का मामला सामने आ गया है. मरने वाले शख्स का नाम मुहम्मद हुसैन सिद्दीक था और उसकी आयु 76 वर्ष थी. वो अभी हाल ही में सऊदी अरब से लौटा था और उसका इलाज हैदराबाद में चल रहा था.





उधर महाराष्ट्र के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने आज जानकारी दी है कि मुंबई में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. मुंबई हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए दो लोगों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है. इसे मिलाकर राज्य में अब कोरोना वायरस के 7 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.


कोरोना वायरस को लेकर देश भर में एहतियात बरती जा रही है और आज दोपहर में 10 और नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है.


ईरान का हाल
ईरान में बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 63 मरीजों की मौत हो गयी जो इस देश में एक दिन में सर्वाधिक मौतें हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानौश जहांपोर ने कहा कि प्रयोगशाला के नये नतीजे के अनुसार हमने देश में कोविड-19 के 958 नये पॉजिटिव मामलों की पहचान की है. उसी के साथ इस बीमारी के कुल मामले 9000 हो गये हैं. पिछले 24 घंटे में 63 लोगों की जान चली जाने की खबर आयी है. देश में इस बीमारी से अबतक 354 लोगों की मौत हो चुकी है