नई दिल्ली: अगर आप सोच रहे है कि आज से दिल्ली में ऑड ईवन खत्म हो रहा है तो एक बार फिर सोच लीजिए. राजधानी दिल्ली में इस समय प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है. प्रदूषण कम करने के लिए कई उपाय भी किए गए लेकिन प्रदूषण में कोई कमी नहीं हुई. ऐसे दिल्ली की केजरीवाल सरकार एक बार फिर ऑड ईवन के बारे में सोच रही है. खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये बात कही है.


दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए राजधानी में ऑड ईवन भी लागू किया लेकिन इसमें कोई कमी नहीं देखने को मिली है. ऐसे में अगर अगले दो दिनों में कोई सुधार नहीं होता है तो केजरीवाल सरकार एक बार फिर ऑड ईवन लागू करने के बारे में विचार कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि अगर प्रदूषण में कमी नहीं देखने को मिली तो सोमवार को दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में एक बार फिर ऑड ईवन लागू करने का प्रस्ताव लाएंगे.


दिल्ली: जहरीली हवा पर संसदीय समिति ने बुलाई बैठक, जिम्मेदारों से किया जाएगा जवाब तलब


वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण के लिए फिर एक बार पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा में जलने वाली पराली को जिम्मेदार ठहराया. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के मुताबिक इन राज्यों में अभी भी पराली जल रही है जिसका धुंआ दिल्ली में आ रहा है और प्रदूषण अभी भी बना हुआ है.


अरविंद केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि 8 अक्टूबर तक दिल्ली में वातावरण बिल्कुल साफ था और एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 100 से नीचे था. लेकिन इसके बाद प्रदूषण फैलना शुरू हुआ क्योंकि पड़ोसी राज्य में पराली जलने लगी. केजरीवाल ने नासा की तस्वीरों का हवाला भी दिया. केजरीवाल के मुताबिक " नासा की तस्वीरें यह दर्शाती हैं कि 8 अक्टूबर के बाद से पड़ोसी राज्यों में पराली जलना शुरू हुई जिसके बाद दिल्ली की आबोहवा खराब हुई"


केजरीवाल मानते हैं कि ऑड ईवन से ज्यादा प्रदूषण तो कम नहीं होता लेकिन इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलती है. उनके मुताबिक दिल्ली में 30 लाख गाड़ियां है और ऑड ईवन के दौरान सिर्फ आधी गाड़ियां ही सड़कों पर आती हैं ऐसे में कुछ हद तक प्रदूषण को कम करने में मदद मिलती है. दिल्ली सरकार को उम्मीद है कि अगले 2 दिनों में मौसम साफ रहेगा और प्रदूषण इसके चलते कम होगा. वहीं अगर ऐसा नहीं होता तो इसके बाद ऑड ईवन के बारे में सोचकर सोमवार को सरकार फैसला लेगी.