नए साल में 3 रुपये 74 पैसे तक महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल में भी तीन रुपये तक का इजाफा
7 जनवरी से दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़ने शुरू हुए थे. पिछले 17 दिन में 14 दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े. 6 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 68.29 पैसे था.
नई दिल्ली: डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है. लगातार 13 दिनों की वृद्धि के बाद बुधवार को डीजल के दाम बढ़ोतरी का सिलसिला थम गया. पेट्रोल की कीमतों पर लगातार छह दिनों की बढ़ोतरी के बाद स्थिरता आई है.
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बुधवार को पेट्रोल की कीमत क्रमश: 71.27 रुपये, 73.36 रुपये, 76.90 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी पूवर्वत क्रमश: 65.90 रुपये, 67.68 रुपये, 69.01 रुपये और 69.62 रुपये प्रति लीटर बनी रहीं.
आपको बता दें कि 7 जनवरी से दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़ने शुरू हुए थे. पिछले 17 दिन में 14 दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े. 6 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 68.29 पैसे था. दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 71.27 रूपए हैं. पिछले 17 दिन में दिल्ली में पेट्रोल के दाम 2.98 रूपए बढ़े. 6 जनवरी को दिल्ली में डीजल का दाम 62.16 पैसे था. दिल्ली में आज डीजल का दाम 65.90 रूपए है. यानि पिछले 17 दिनों में दिल्ली में डीजल के दाम 3.74 रूपए बढ़े.
EVM हैकिंग का दावा करने वाले सैयद शुजा पर एबीपी न्यूज की तहकीकात, ज्यादातर दावे झूठे निकले