केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि कुछ राज्यों में कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है लेकिन पूरे देश में ऐसी स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है. इसमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है. यह उन इलाकों में हो रहा है जहां आबादी का घनत्व ज्यादा है. देश के कुछ जिलों में ही कम्यूनिटी ट्रांसमिशन पाया जा रहा है.


स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का यह बयान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य में कोविड-19 का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन अब शुरू हो गया है. कम्यूनिटी ट्रांसमिशन तब होता है जब कोई व्यक्ति किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बिना ही इसका शिकार हो जाता है. यह संक्रमण का तीसरा स्तर होता है. इस स्तर के बाद बड़े पैमाने पर संक्रमण के फैलने की आशंका रहती है.


त्योहार में संक्रमण के बढ़ने का खतरा


इस हफ्ते की शुरुआत में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों से दुर्गा पूजा त्योहार में सावधानी बरतने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था, "मैं सभी से त्योहारों के मौसम में कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह करती हूं. राज्य में कोविड-19 के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के भी उदाहरण हैं."


डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि आनेवाले दिनों में त्यौहार हैं ऐसे में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि इस दौरान लोगों से मिलने से कोरोना का खतरा और बढ़ सकता है, मामले तेज़ी से बढ़ सकते है. इसको लेकर सरकार पहले ही चिंता जाहिर कर चुकी है.


भारत में कोरोना के केस 74 लाख पार


बता दें भारत में अब तक 74 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है. अब तक कुल 74,94,551 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए जिसमें से 1,14,031 मरीजों की जान गई है. राहत की बात है की भारत में अब तक 65,97,209 ठीक हो चुके है. इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 88.03% है जबकि मृत्यु दर 1.52% है.


Corona ने अपना पीक पार कर लिया, फरवरी 2021 तक खत्म होने की संभावना- वैज्ञानिक कमेटी


Coronavirus: नीति आयोग के प्रमुख ने कहा- सर्दियों में कोरोना की दूसरी लहर से इनकार नहीं