बुरहान वानी के परिवार को कोई मुआवजा नहीं दिया गया: महबूबा
जम्मू: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी या उसके भाई खालिद मुजफ्फर वानी के परिवार को कोई मुआवजा नहीं दिया गया है. उन्होंने खुलासा किया कि जनवरी, 2015 से इस राज्य में शहीद हुए 77 जवानों के परिजनों को इस तरह की अनुग्रह राशि दी गई है.
राज्य विधानसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में महबूबा ने कहा, ‘‘ खालिद मुजफ्फर वानी और बुरहान वानी के करीबी रिश्तेदार को कोई अनुग्रह राशि. मुआवजा उपलब्ध नहीं कराया गया है.’’ राज्य में गृह मामलों का प्रभार भी महबूबा के पास है.
कुछ महीने पहले, राज्य के अधिकारियों द्वारा मुजफ्फर वानी को अनुग्रह राशि के संभावित लाभार्थी के तौर पर सूचीबद्ध किए जाने के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था, जबकि मुजफ्फर को उसके भाई बुरहान से मिलकर वापस लौटते समय सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराया गया था. बाद में एक मुठभेड़ में बुरहान भी मारा गया.
महबूबा ने कहा कि राज्य सरकार ने जनवरी, 2015 से इस राज्य में शहीद हुए सेना और केन्द्रीय सशस्त्र बल के 77 जवानों के लाभार्थियों को 1.66 करोड़ रपये अनुग्रह राशि उपलब्ध कराई.