एक्सप्लोरर
Advertisement
अविश्वास प्रस्ताव: बीजेडी सत्ता पक्ष और विपक्ष किसी के भी साथ नहीं, चर्चा का किया बहिष्कार
नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने उड़ीसा को नजरअंदाज किये जाने का आरोप लगाते हुए वॉक आउट किया. बीजेडी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और में भाग नहीं लेगी.
नई दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव पर राजनीतिक घमासान जारी है. आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग के लिए लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस को कम समय मिलने से आपत्ति थी. हालांकि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के हस्तक्षेप के बाद कांग्रेस नेता शांत हुए. वहीं नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने उड़ीसा को नजरअंदाज किये जाने का आरोप लगाते हुए सदन से वॉक आउट किया. बीजेडी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और में भाग नहीं लेगी.
केंद्रपड़ा से सांसद बैजयंत जय पांडा के इस्तीफे के बाद लोकसभा में बीजेडी के 19 सांसद हैं, जो सदन से वॉकआउट कर गए. बीजेडी के नेता भर्तुहरी महताब ने कहा कि पिछले 14 सालों में ओडिशा के साथ अन्याय हुआ है और केंद्र में बीजेपी सरकार राज्य के हितों की रक्षा करने में विफल रही है. मोदी सरकार के खिलाफ पक्ष बना विपक्ष, अविश्वास प्रस्ताव में शामिल नहीं होंगी शिवसेना महताब ने कहा, "पिछले 14 वर्षों में बीजेडी ने देखा है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) ने 10 वर्षों तक और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने चार वर्षों से ओडिशा के साथ अन्याय किया है और इस चर्चा से ओडिशा को मदद नहीं मिलने जा रही. इसलिए हम इसमें हिस्सा नहीं लेने जा रहे." कल ही बीजेडी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर लोकसभा में मौजूद रहने के लिए कहा था. अब बीजेडी ने वोटिंग के दौरान सदन में अनुपस्थित रहने का फैसला किया है. आपको बता दें की मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली टीडीपी ने बीजेडी से समर्थन की अपील की थी. अविश्वास प्रस्ताव: TDP ने मोदी सरकार को दिया 'श्राप', कहा- आंध्र में कांग्रेस जैसा ही होगा बीजेपी का हश्र अविश्वास प्रस्ताव को कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (माकपा) का समर्थन प्राप्त है.Biju Janata Dal (BJD) walks out of the Lok Sabha ahead of #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/0fKHuRZGju
— ANI (@ANI) July 20, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion