Congress On Amit Shah Speech: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (9 अगस्त) को मणिपुर हिंसा पर बोलते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने राज्य की महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के मामले में भी बयान दिया. इसी बीच इसको लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया.
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अमित शाह ने यह स्वीकार किया कि राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह स्थिति संभालने में योग्य नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया, ''यह बिल्कुल शर्मनाक है कि गृह मंत्री मणिपुर की भयावह वीडियो के सामने आने की टाइमिंग पर सवाल उठा रहे हैं.
उन्होंने आगे लिखा, ''सदन में यह दावा करके कि खुफिया एजेंसियों को ऐसे किसी वीडियो के बारे में जानकारी नहीं थी. वह भारत के गृह मंत्री के रूप में सिर्फ अपनी अक्षमता को स्वीकार कर रहे हैं. वह अनजाने में ही सही मणिपुर के मुख्यमंत्री की अयोग्यता को भी स्वीकार कर रहे हैं.''
अमित शाह ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शाह ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने से संबंधित वीडियो के मामले का जिक्र करते हुए कहा, ''यह घटना चार मई की है और बेहद शर्मनाक है जिसे कोई भी सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता.''
उन्होंने आगे कहा कि साथ ही कहा कि लेकिन संसद सत्र के एक दिन पहले ही यह वीडियो क्यों आया और जिस किसी के पास भी यह वीडियो था उसे यह पुलिस को या पुलिस महानिदेशक को दे देना चाहिए था. समय पर यह वीडियो पुलिस को दिया जाता तो तभी कार्रवाई हो जाती.