'राहुल गांधी ने संसद में नहीं दिया कोई असंसदीय बयान, फिर कार्यवाही से क्यों हटाया', कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने उठाए सवाल
No Confidence Motion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला था.
No Confidence Motion: मणिपुर में मई के महीने में शुरू हुई हिंसा अभी भी जारी है. इसको लेकर विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है. कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार (9 अगस्त) को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता पर आरोप लगाए. इस पूरे मामले पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने भी बयान दिया है.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "सदन में अगर कोई शब्द असंसदीय है तो उसे हटाने का प्रावधान है. मुझे नहीं लगता कि राहुल गांधी ने किसी असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत माता का अपमान हो रहा है. मैंने इस मुद्दे को लोकसभा अध्यक्ष के सामने उठाया है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वह इस पर गौर करेंगे."
#WATCH | Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says, "If a word is unparliamentary there is a provision to remove it. I don't think so Rahul Gandhi has used any unparliamentary words...Rahul Gandhi said that Bharat Mata is being humiliated... I have taken up this issue with the Lok… pic.twitter.com/VrrOA7Ei3a
— ANI (@ANI) August 10, 2023
प्रियंका चतुर्वेदी ने कही ये बात
शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "ये पीएम की जिम्मेदारी थी कि वह संसद में आएं और मणिपुर के मुद्दों को बताएं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. यही कारण था कि हमें अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा. मुझे उम्मीद है कि आज वह सभी सवालों का जवाब देंगे."
संसद में आज का दिन अहम है खास- सुकांत मजूमदार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार (10 अगस्त) को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा का जवाब देंगे. प्रधानमंत्री दोपहर 3 से 4 बजे के बीच सदन में संबोधन कर सकते हैं. इसको लेकर पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा, "संसद में आज का दिन अहम है, खासकर विपक्ष के लिए. पीएम मोदी एक घंटे से ज्यादा बोलेंगे. विपक्ष को इसके लिए तैयार रहना चाहिए."
मोदी सरनेम मामले में सांसदी बहाल होने के बाद राहुल गांधी ने सदन में बुधवार (09 अगस्त) को पहला संबोधन दिया था. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने मणिपुर के लोगों को मारकर हत्या की है. आप देशद्रोही है, आप देशभक्त नहीं हैं.