'सबका सम्मान होगा, किसी को नहीं छोडूंगा', पीएम मोदी की लोकसभा में स्पीच से पहले बीजेपी ने शेयर किया पुराना वीडियो
No Confidence Motion Debate: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के जवाब से पहले बीजेपी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए पीएम का एक पुराना वीडियो शेयर किया है
!['सबका सम्मान होगा, किसी को नहीं छोडूंगा', पीएम मोदी की लोकसभा में स्पीच से पहले बीजेपी ने शेयर किया पुराना वीडियो No Confidence Motion Debate BJP took dig at opposition sharing PM Modi video before his speech in Lok Sabha 'सबका सम्मान होगा, किसी को नहीं छोडूंगा', पीएम मोदी की लोकसभा में स्पीच से पहले बीजेपी ने शेयर किया पुराना वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/f688694ec056d5ea67d591e6ee614a511691663183474432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parliament Monsoon Session: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के जवाब से पहले बीजेपी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए गुरुवार (10 अगस्त) को पीएम का एक पुराना वीडियो शेयर किया. इसमें पीएम मोदी (PM Modi) के लोकसभा के पुराने भाषण को दिखाया गया. जिसमें पीएम कह रहे हैं कि आप चिंता मत कीजिए, किसी को नहीं छोडूंगा, सबका सम्मान होगा.
बीजेपी के इस वीडियो के जवाब में कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस ने ट्विटर पर पीएम मोदी की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "लंबी-लंबी फेंकने के रिकॉर्ड धारी श्री नरेंद्र मोदी जी संसद में फेंकने वाले हैं."
पीएम लोकसभा में देंगे जवाब
विपक्ष की ओर से सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा जारी है. पीएम मोदी गुरुवार शाम को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे. ये प्रस्ताव कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मंगलवार को लोकसभा में पेश किया था.
सबका सम्मान किया जाएगा…
— BJP (@BJP4India) August 10, 2023
Stay Tuned! pic.twitter.com/qQB07jS0E3
विपक्ष कर रहा मणिपुर पर पीएम के बयान की मांग
चर्चा की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा था कि विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) मणिपुर मुद्दे पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव इसलिए लेकर आया है क्योंकि राज्य न्याय की मांग कर रहा है. उन्होंने सवाल उठाया था कि प्रधानमंत्री मोदी अब तक मणिपुर क्यों नहीं गए.
लंबी-लंबी फेंकने के रिकॉर्ड धारी श्री नरेंद्र मोदी जी संसद में फेंकने वाले हैं... pic.twitter.com/QNovRfjifz
— Congress (@INCIndia) August 10, 2023
लोकसभा में चर्चा के दौरान बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी केंद्र पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री इसलिए मणिुपर नहीं गए क्योंकि वह पूर्वोत्तर के इस राज्य को देश का हिस्सा नहीं समझते. इन्होंने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है. राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया था.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)