Parliament Monsoon Session: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के जवाब से पहले बीजेपी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए गुरुवार (10 अगस्त) को पीएम का एक पुराना वीडियो शेयर किया. इसमें पीएम मोदी (PM Modi) के लोकसभा के पुराने भाषण को दिखाया गया. जिसमें पीएम कह रहे हैं कि आप चिंता मत कीजिए, किसी को नहीं छोडूंगा, सबका सम्मान होगा. 


बीजेपी के इस वीडियो के जवाब में कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस ने ट्विटर पर पीएम मोदी की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "लंबी-लंबी फेंकने के रिकॉर्ड धारी श्री नरेंद्र मोदी जी संसद में फेंकने वाले हैं." 


पीएम लोकसभा में देंगे जवाब


विपक्ष की ओर से सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा जारी है. पीएम मोदी गुरुवार शाम को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे. ये प्रस्ताव कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मंगलवार को लोकसभा में पेश किया था. 






विपक्ष कर रहा मणिपुर पर पीएम के बयान की मांग


चर्चा की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा था कि विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) मणिपुर मुद्दे पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव इसलिए लेकर आया है क्योंकि राज्य न्याय की मांग कर रहा है. उन्होंने सवाल उठाया था कि प्रधानमंत्री मोदी अब तक मणिपुर क्यों नहीं गए. 






लोकसभा में चर्चा के दौरान बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी केंद्र पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री इसलिए मणिुपर नहीं गए क्योंकि वह पूर्वोत्तर के इस राज्य को देश का हिस्सा नहीं समझते. इन्होंने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है. राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया था.


ये भी पढ़ें- 


BJP पर असदुद्दीन ओवैसी का तंज, 'मोनू को डार्लिंग बना दिया, पता चल गया कि भारत छोड़ो आंदोलन का नारा मुसलमान ने दिया है तो, ये लोग...'