(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
No Confidence Motion Debate Highlights: कल अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे पीएम मोदी, लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह
Amit Shah in Lok Sabha Highlights: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा और गरीबों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
LIVE
Background
No Confidence Motion Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सरकार और विपक्ष दोनों ही तैयारियों में जुट गए हैं. दोनों गुटों की ओर से रणनीतियां बन रही हैं. ऐसे में संसद को दोनों पक्ष बड़ा मंच मान रहे हैं. ऐसे में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में कल शुरू हुई चर्चा आज भी जारी है.
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जोरदार चर्चा देखने को मिल रही है. प्रस्ताव पेश करते हुए सबसे पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर हिंसा से लेकर विदेश नीति तक के मुद्दे पर सरकार को घेरा. गौरव गोगोई ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव मणिपुर पर प्रधानमंत्री की चुप्पी तोड़ने के लिए लाया गया है.
एक तरफ विपक्ष लगातार मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहा है तो वही सदन में बीजेपी सांसद निशीकांत दुबे ने INDIA गठबंधन पर हमला बोला. कहा- पीएम बोलते हैं कि ये अविश्वास प्रस्ताव नहीं, ये अपोजिशन में विश्वास प्रस्ताव है कि कौन किसके साथ है.
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर आज भी हंगामा देखने को मिलेगा. जानकारी के मुताबिक बीजेपी की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी और निर्मला सीतारमण विपक्ष के सवालों का करारा जवाब देंगी. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी भी आज सदन में बोल सकते हैं.
कांग्रेस नेता का अमित शाह पर पलटवार
कांग्रेस नेता अब्दुल खालिक ने आज लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर पलटवार करते हुए कहा, "जब आप सत्ता में होते हैं, तो आप अतीत को सूचीबद्ध नहीं कर सकते और लोगों को गुमराह नहीं कर सकते. आप मणिपुर में स्थिति को नियंत्रित क्यों नहीं कर सकते."
अमित शाह के लोकसभा में दिए भाषण को लेकर क्या बोलीं बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अविश्वास प्रस्ताव भाषण को लेकर बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा ''विपक्ष को सवाल करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में उन्हें बेनकाब कर दिया. देश की जनता उन्हें देख रही है.''
कल अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे पीएम मोदी
लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देने के लिए कल सदन में मौजूद रहेंगे"
अमित शाह के बयान पर कांग्रेस ने दी तीखी प्रतिक्रिया
अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान मणिपुर की वायरल वीडियो की टाइमिंग का जिक्र किया था. इसपर अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, "यह बिल्कुल शर्मनाक है कि गृह मंत्री मणिपुर की भयावह वीडियो के सामने आने की "टाइमिंग" पर सवाल उठा रहे हैं. सदन में यह दावा करके कि खुफिया एजेंसियों को ऐसे किसी वीडियो के बारे में जानकारी नहीं थी, वह भारत के गृह मंत्री के रूप में सिर्फ अपनी अक्षमता को स्वीकार कर रहे हैं. वह अनजाने में ही सही, मणिपुर के मुख्यमंत्री की अयोग्यता को भी स्वीकार कर रहे हैं."
विपक्षी दलों के गठबंधन पर अमित शाह का वार
अमित शाह ने विपक्षी दलों के गठबंधन के नाम को लेकर कहा, "यूपीके के नाम पर 12 लाख के घोटाले चढ़े हैं. ऐसे में वह उसी नाम के साथ अब बाजार में कैसे जाएगी. इसलिए अब नाम बदलकर जनता के सामने जाने का काम कर रही है. उन्होंने लोकसभा में यूपीए की तरफ से किए गए घोटाले गिनाए." अमित शाह ने कहा, "इन्होंने इतने घोटाले किए कि इनके पास नाम बदलने के अलावा कुछ नहीं था."