PM Modi Speech Highlights: 'देश मणिपुर के साथ, विपक्ष की पीड़ा और संवेदना सेलेक्टिव', बोले पीएम मोदी, लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरा
PM Modi Speech in Lok Sabha: पीएम मोदी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि ये उनका फ्लोर टेस्ट है. विपक्ष को छपास की इच्छा रहती है, लेकिन देश को आपने सिर्फ निराशा दी है.
LIVE
![PM Modi Speech Highlights: 'देश मणिपुर के साथ, विपक्ष की पीड़ा और संवेदना सेलेक्टिव', बोले पीएम मोदी, लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरा PM Modi Speech Highlights: 'देश मणिपुर के साथ, विपक्ष की पीड़ा और संवेदना सेलेक्टिव', बोले पीएम मोदी, लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/853619d1b600d94d4575dd486c94b55b1691667734955432_original.jpg)
Background
No Confidence Motion Debate Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार (10 अगस्त) को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा का जवाब देंगे. प्रधानमंत्री दोपहर 3 से 4 बजे के बीच सदन में संबोधन कर सकते हैं. इसके पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मणिपुर को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सदन में तीखा वार-पलटवार देखने को मिला है.
बुधवार (9 अगस्त) को कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया. मोदी सरनेम मामले में सांसदी बहाल होने के बाद राहुल गांधी का सदन में ये पहला संबोधन था. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मणिपुर न जाने को लेकर सवाल उठाया और कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए, क्योंकि वे इसे भारत का हिस्सा नहीं मानते. बीजेपी ने मणिपुर को विभाजित कर दिया है.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अडानी की तस्वीर सदन में दिखाई थी और उनकी तुलना रावण से की थी. राहुल ने कहा, रावण सिर्फ दो लोगों- मेघनाद और कुंभकर्ण की बात सुनता था, उसी तरह पीएम मोदी भी सिर्फ अमित शाह और अडानी की बात सुनते हैं.
राहुल ने हमला बोलते हुए कहा था, "आपने मणिपुर के लोगों को मारकर भारत की हत्या की है. आप देशद्रोही हैं, आप देशभक्त नहीं हैं. मेरी मां यहां बैठी है. दूसरी मां को आपने मणिपुर में मारा है. लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था, लंका को रावण के अहंकार ने जलाया था. राम ने रावण को नहीं मारा था बल्कि रावण के अहंकार ने उसको मारा था. आप पूरे देश में केरोसिन डाल रहे हो. आप पूरे देश को जलाने में लगे हो. आप पूरे देश में भारत माता की हत्या कर रहे हो."
राहुल गांधी के भाषण खत्म होने के बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तीखा हमला बोला था. ईरानी ने कहा था, जब राहुल गांधी ने भारत माता की हत्या की बात की तो विपक्ष के सदस्य तालियां बजा रहे थे. यही नहीं, उन्होंने राहुल गांधी पर सदन में समय फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाया. बीजेपी की महिला सांसदों ने 'फ्लाइंग किस' को लेकर स्पीकर से शिकायत की है.
इसके पहले मंगलवार को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की थी. गोगोई ने संबोधन में कहा था कि यह अविश्वास प्रस्ताव संख्या के बारे में नहीं है. यह मणिपुर को न्याय के लिए है. हम मणिपुर पर पीएम मोदी का मौन व्रत तोड़ना चाहते हैं.
Monsoon Session: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी लोकसभा से सस्पेंड
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया. जब तक मामला प्रिविलेज कमेटी के पास लंबित है और जांच रिपोर्ट आती है तब तक वे सदन से सस्पेंड रहेंगे. अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी पर टिप्पणी की थी. विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव सदन में गिर गया है.
PM Modi Speech Live: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरा
पीएम मोदी का संबोधन खत्म हो गया है और लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.
PM Modi Speech Live: विपक्ष 2028 में अविश्वास प्रस्ताव तैयारी के साथ लेकर आए- पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2018 में मैंने उन्हें (विपक्ष को) एक काम दिया कि 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आना और उन्होंने मेरे शब्दों का पालन किया. लेकिन मुझे दुख है कि 5 वर्षों में, उन्हें बेहतर करना चाहिए था, लेकिन कोई तैयारी नहीं थी, कोई रचनात्मकता नहीं थी. मैं आपको 2028 के लिए एक और मौका दूंगा, लेकिन मैं उनसे आग्रह करता हूं कि जब वे 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे, तो वे तैयार होकर आएं.
PM Modi Speech Live: कांग्रेस ने कभी पूर्वोत्तर की भावनाओं को नहीं समझा- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी पूर्वोत्तर की भावनाओं को समझने की कोशिश नहीं की. मैंने (पूर्वोत्तर) 50 बार दौरा किया है. यह सिर्फ एक डेटा नहीं है, यह पूर्वोत्तर के प्रति समर्पण है. जब सब कुछ उग्रवादी संगठनों की इच्छा के मुताबिक होता था, तब मणिपुर में किसकी सरकार थी? मणिपुर में किसकी सरकार थी जब सरकारी कार्यालयों में महात्मा गांधी की तस्वीर को अनुमति नहीं दी गई थी, मणिपुर में किसकी सरकार थी जब स्कूलों में राष्ट्रगान की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया गया था? विपक्ष राजनीति से आगे नहीं सोच सकता.
PM Modi Speech Live: सोनिया गांधी और राहुल गांधी संसद से रवाना हुए
पीएम के संबोधन के दौरान विपक्ष ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी संसद से निकल गए हैं.
VIDEO | Congress leaders Sonia Gandhi and @RahulGandhi leave from the Parliament as the opposition staged a walkout from Lok Sabha during the PM's address in the House. pic.twitter.com/MUk2wCXZ4R
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2023
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)