PM Modi Speech Highlights: 'देश मणिपुर के साथ, विपक्ष की पीड़ा और संवेदना सेलेक्टिव', बोले पीएम मोदी, लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरा

PM Modi Speech in Lok Sabha: पीएम मोदी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि ये उनका फ्लोर टेस्ट है. विपक्ष को छपास की इच्छा रहती है, लेकिन देश को आपने सिर्फ निराशा दी है.

ABP Live Last Updated: 10 Aug 2023 07:56 PM
Monsoon Session: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी लोकसभा से सस्पेंड

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया. जब तक मामला प्रिविलेज कमेटी के पास लंबित है और जांच रिपोर्ट आती है तब तक वे सदन से सस्पेंड रहेंगे. अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी पर टिप्पणी की थी. विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव सदन में गिर गया है.

PM Modi Speech Live: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरा

पीएम मोदी का संबोधन खत्म हो गया है और लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

PM Modi Speech Live: विपक्ष 2028 में अविश्वास प्रस्ताव तैयारी के साथ लेकर आए- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2018 में मैंने उन्हें (विपक्ष को) एक काम दिया कि 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आना और उन्होंने मेरे शब्दों का पालन किया. लेकिन मुझे दुख है कि 5 वर्षों में, उन्हें बेहतर करना चाहिए था, लेकिन कोई तैयारी नहीं थी, कोई रचनात्मकता नहीं थी. मैं आपको 2028 के लिए एक और मौका दूंगा, लेकिन मैं उनसे आग्रह करता हूं कि जब वे 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे, तो वे तैयार होकर आएं.

PM Modi Speech Live: कांग्रेस ने कभी पूर्वोत्तर की भावनाओं को नहीं समझा- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी पूर्वोत्तर की भावनाओं को समझने की कोशिश नहीं की. मैंने (पूर्वोत्तर) 50 बार दौरा किया है. यह सिर्फ एक डेटा नहीं है, यह पूर्वोत्तर के प्रति समर्पण है. जब सब कुछ उग्रवादी संगठनों की इच्छा के मुताबिक होता था, तब मणिपुर में किसकी सरकार थी? मणिपुर में किसकी सरकार थी जब सरकारी कार्यालयों में महात्मा गांधी की तस्वीर को अनुमति नहीं दी गई थी, मणिपुर में किसकी सरकार थी जब स्कूलों में राष्ट्रगान की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया गया था? विपक्ष राजनीति से आगे नहीं सोच सकता.

PM Modi Speech Live: सोनिया गांधी और राहुल गांधी संसद से रवाना हुए

पीएम के संबोधन के दौरान विपक्ष ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी संसद से निकल गए हैं. 





PM Modi Speech Live: पूर्वोत्तर हमारे लिए जिगर का टुकड़ा है- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का शासन पूर्वोत्तर की सभी समस्याओं का मूल है. पूर्व पीएम नेहरू ने सुनिश्चित किया कि पूर्वोत्तर राज्यों में कोई विकास न हो. पूर्वोत्तर हमारे लिए जिगर का टुकड़ा है. मणिपुर के लिए विपक्ष की पीड़ा और संवेदना सेलेक्टिव है.

PM Modi Speech Live: पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास देश तोड़ने वाला रहा है. कांग्रेस ने मिजोरम में वायुसेना से हमला करवाया, अकाल तख्त पर भी हमला करवाया. इंदिरा गांधी के शासन में हमला किया गया. कांग्रेस ने नॉर्थईस्ट का भरोसा तोड़ा है. 

PM Modi Speech Live: ये भारत माता की मृत्यु की बात करते हैं- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि हम मणिपुर पर मिलकर हल निकालेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को क्या हो गया है. भारत माता की मृत्यु की कामना करते हैं, बात करते हैं. ये वही लोग हैं जो लोकतंत्र की हत्या की बात करते हैं. विपक्ष भारत माता की हत्या की बात कैसे कर सकता है, जब उन्होंने ही भारत माता के तीन टुकड़े किये.

PM Modi Speech Live: मणिपुर पर पीएम मोदी का बयान

मणिपुर पर पीएम मोदी ने कहा कि अमित शाह ने कल सदन में मणिपुर पर विस्तार से बताया. मणिपुर पर चर्चा से विपक्ष भाग रहा है. हमने चर्चा की बात कही. जल्दी ही मणिपुर में शांति का सूरज उगेगा. देश मणिपुर के लोगों, बहन-बेटियों के साथ है. मणिपुर में अदालत का फैसला आया अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ. महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्षम है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है.

PM Modi Speech Live: विपक्ष के वॉकआउट पर पीएम का निशाना

विपक्षी सांसदों के वॉकआउट करने पर पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों का यही काम है. अपशब्द बोलो और भाग जाओ. असत्य बोलो और भाग जाओ. विपक्ष में सुनने का धैर्य नहीं है. 

PM Modi Speech Live: विपक्षी सांसदों ने किया वॉकआउट

पीएम मोदी के भाषण के बीच विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट कर दिया है. विपक्ष लगातार मणिपुर को लेकर नारेबाजी कर रहा था.

PM Modi Speech Live: इनकी दुकान लूट की दुकान है- पीएम

पीएम ने कहा कि ये मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं. इनकी दुकान लूट की दुकान है. भ्रष्टाचार की दुकान है. तुष्टिकरण की राजनीति की दुकान है. कल यहां (लोक सभा में) दिल से बात करने की बात भी कही गई थी. उनके (राहुल गांधी) दिमाग के हाल को तो एक लंबे समय से जानता हूं. अब उनके दिल का भी पता चल गया.

PM Modi Speech Live: इनका मोदी प्रेम बहुत ज्यादा है- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि इनको 24 घंटे, सपनों में भी मोदी ही नजर आता है. ऐसा इनका मोदी प्रेम है. मैं भाषण के बीच में पानी पीता हूं तो कहते हैं कि 56 इंच के सीने वाले को हमने पानी पिला दिया. कहीं रैली में गर्मी में पसीना आ जाए और मैं उसे पोंछ लूं तो कहते हैं कि पसीना निकलवा दिया. मैं कांग्रेस की परेशानी समझ सकता हूं, ये एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करते हैं और उसकी हर बार लॉन्चिंग फेल हो जाती है.

PM Modi Speech Live: पीएम मोदी का राहुल गांधी पर निशाना

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कभी-कभी सच भी निकल जाता है. लंका हनुमान ने नहीं जलाई, रावण के अहंकार ने लंका जलाई, सच है. ऐसे ही कांग्रेस घमंड के कारण 400 से 40 पर आ गई है. जनता भगवान का रूप है इसलिए कांग्रेस की ये हालत हुई.

PM Modi Speech Live: कांग्रेस को परिवारवाद पसंद है- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि हर जगह बस एक ही परिवार का नाम दिखाई देता था. कुछ काम नहीं किया, केवल भ्रष्टाचार किया. कांग्रेस का अपना कुछ भी नहीं, चुनाव चिह्न से लेकर विचार तक सब कुछ किसी और से उधार लिया गया है. कांग्रेस एक विदेशी ने बनाई थी. कांग्रेस ने विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय तिरंगे जैसा झंडा अपनाया, उन्होंने लाभ के लिए गांधी उपनाम भी 'चुराया'. कांग्रेस को परिवारवाद पसंद है, कांग्रेस को दरबारवाद पसंद है.

PM Modi Speech Live: ये इंडिया गठबंधन नहीं घमंडिया गठबंधन है- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडिया गठबंधन नहीं है, ये घमंडिया गठबंधन है. इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है. हर किसी को प्रधानमंत्री बनना है. जब भी परिस्थितियां बदलेंगी, विपक्षी गठबंधन में छुरियां निकल आएंगी.

PM Modi Speech Live: विपक्षी गठबंधन पर पीएम का निशाना

पीएम ने कहा कि जीवित रहने के लिए इंडिया को एनडीए का समर्थन लेना पड़ा. इन्होंने एनडीए में दो आई लगा दिया. इंडिया में पहला आई 26 दलों के अहंकार के लिए है और दूसरा आई एक परिवार के अहंकार के लिए है. इंडिया को तोड़कर I.N.D.I.A कर दिया.

PM Modi Speech Live: बेंगलुरु में यूपीए का अंतिम संस्कार किया- पीएम

विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले बेंगलुरु में आपने यूपीए का क्रियाकर्म कर दिया. आप यूपीए का अंतिम संस्कार कर रहे थे और जश्न भी मना रहे थे. विपक्ष के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. विपक्ष अब खंडहर पर नया प्लास्टर लगा रहा है. दशकों पुरानी खटारा गाड़ी को EV दिखाने के लिए कितना बड़ा मजमा लगाया था. आप (विपक्ष) जिसके पीछे चल रहे हैं उनको इस देश की ज़ुबान, इस देश के संस्कार की समझ नहीं है. पीड़ी दर पीड़ी यह लोग लाल और हरी मिर्च में अंतर नहीं समझ पाए.

PM Modi Speech Live: देश को कांग्रेस पर विश्वास नहीं- पीएम

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस घमंड में चूर हो गई है. उसे जमीन नहीं दिखाई देती. इन्हें बता दूं कि बंगाल, ओडिशा, नगालैंड, तमिलनाडु, यूपी, बिहार और कई अन्य राज्यों ने कांग्रेस पर विश्वास नहीं है.

PM Modi Speech Live: विपक्ष कर रहा नारेबाजी

पीएम मोदी के भाषण के दौरान नारेबाजी हो रही है. विपक्ष 'वी वांट मणिपुर' और 'इंडिया-इंडिया' के नारे लगा रहा है.

PM Modi Speech Live: पीएम ने पाकिस्तान का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके दोस्तों को देश की जनता पर भरोसा नहीं है. विपक्ष पाकिस्तान की बातों पर भरोसा करता था. हमले करके पाकिस्तान मुकर जाता था. कांग्रेस को हुरर्यित पर भरोसा है. कांग्रेस को कश्मीर पर भरोसा नहीं.

PM Modi Speech Live: विपक्ष फिर 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगा- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि हम एक बार फिर से आ रहे हैं और विपक्ष फिर 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगा. विपक्ष की सोच अविश्वास से भरी हुई है.

PM Modi Speech Live: भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा- पीएम

पीएम ने कहा कि विपक्ष ने बैंकों, एयरोस्पेस फर्म एचएएल और बीमा कंपनी एलआईसी की आलोचना की और कहा कि वे डूब रहे हैं. सभी अब पहले से बेहतर कर रहे हैं और नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहे हैं. हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

PM Modi Speech Live: दुनिया में भारत की बिगड़ी हुई साख को संभाला- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि हमने दुनिया में भारत की बिगड़ी हुई साख को संभाला है और उसे फिर एक बार नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं, अभी भी कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं दुनिया में हमारी साख को दाग लग जाए लेकिन दुनिया अब देश को जान चुकी, भारत के योगदान पर विश्व का भरोसा बढ़ता चला जा रहा है.

PM Modi Speech Live: खेतों में जाकर वीडियो शूट कराते हैं- पीएम

राहुल गांधी का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि एचएएल को लेकर विपक्ष ने भ्रम फैलाया. जैसे आजकल खेतों में जाकर वीडियो शूट हो रहा है वैसे ही एचएएल पर जाकर कर्मियों का वीडियो शूट किया गया. आज एचएएल सफलता की बुलंदियों पर है.

PM Modi Speech Live: मैं गाली को भी टॉनिक बना लेता हूं- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोगों को एक रहस्य वरदान मिला हुआ है कि जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा. ऐसा ही एक उदाहरण मैं आपके सामने खड़ा हूं. 20 साल हो गए क्या कुछ नहीं हुआ पर भला ही हो गया. तीन दिनों से सदन में क्या-क्या नहीं कहा गया. मेरे लिए अपशब्द बोले गए. इनका मनपसंद नारा है- मोदी तेरी कब्र खुदेगी. मैं गाली को भी टॉनिक बना लेता हूं.

PM Modi Speech Live: पीएम ने गिनवाई सरकार की उपलब्धि

पीएम मोदी ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले पांच सालों में 13.5 करोड़ लोगों ने गरीबी पर काबू पाया है. आईएमएफ ने अपने वर्किंग पेपर में लिखा है कि भारत ने अत्यधिक गरीबी को लगभग खत्म कर दिया है. 2014 में, तीन दशकों के बाद पूर्ण बहुमत वाली सरकार आई और हमारे ट्रैक रिकॉर्ड के कारण 2019 में हमें बड़ा जनादेश मिला. डब्ल्यूएचओ ने स्वच्छ भारत अभियान का विश्लेषण किया और कहा कि इससे तीन लाख लोगों की जान बचाने में मदद मिली.

No Confidence Motion Debate Live: विपक्ष के काले कपड़े पहनकर आने पर पीएम का तंज

विपक्ष के काले कपड़े पहनकर आने पर पीएम मोदी ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि सब अच्छा हो, नजर न लगे. इसके लिए काला टीका लगा देते हैं. देश की जो वाहवाही हो रही है. जय जयकार हो रहा है. काले टीके के रूप में काले कपड़े पहनकर इस मंगल को शुभ किया है. अविश्वास और घमंड (विपक्ष) उनकी रगों में बस गया है, इनका शुतुर्मुग वाला अपरोच है. 

PM Modi Live: रिकॉर्ड विदेशी निवेश आ रहा है- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि अभी भी कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं कि देश की छवि पर दाग लग जाए. लेकिन विश्व का विश्वास बढ़ता चला जा रहा है. चारों तरफ संभावना ही संभावना है. इस बीच विपक्ष ने क्या किया. इन्होंने जनता के विश्वास को तोड़ने की कोशिश की. रिकॉर्ड विदेशी निवेश आ रहा है.

PM Modi Live: देश के विकास पर होना चाहिए ध्यान- पीएम

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि इस समय हमारा ध्यान देश के विकास पर होना चाहिए. यह समय की मांग है. 21वीं सदी का ये दौर भारत के हर सपने को साकार करने का अवसर है.

PM Modi Live: विपक्ष ने फील्डिंग लगाई, लेकिन चौके-चक्के इधर से लगे- पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने इस प्रस्ताव पर किस तरह की चर्चा की है. मैं सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं. विपक्ष ने फील्डिंग लगाई, लेकिन चौके-चक्के इधर से लगे.

PM Modi Live: शायद कोलकाता से कोई फोन आया होगा- पीएम

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अधीर रंजन चौधरी को बोलने का समय नहीं दिया. क्यों समय नहीं दिया? शायद कोलकाता से कोई फोन आया होगा.

PM Modi Live: पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों के कल्याण के उद्देश्य से महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा की आवश्यकता थी, लेकिन विपक्ष को राजनीति में रुचि थी. सदन में हंगामा किया गया.

PM Modi Live: आप तैयारी करके क्यों नहीं आते- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि कट्टर भ्रष्ट के लिए विपक्ष एक हुआ है. मैंने आपको 5 साल दिए और आपने कोई तैयारी नहीं की. विपक्ष पर सत्ता की भूख सवार है, आप तैयारी करके क्यों नहीं आते.

PM Modi Live: पीएम मोदी का जवाब

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं देख सकता हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है कि एनडीए और बीजेपी लोगों के आशीर्वाद से पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए शानदार जीत के साथ वापस आएगी.

PM Modi Live: अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष का टेस्ट- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष का टेस्ट है. विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए शुभ है. इस बार भी लग रहा है कि हम फिर जनता के भव्य आशीर्वाद के साथ वापस आएंगे.

PM Modi Live: देश की जनता का धन्यवाद- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ने जो हमारी सरकार पर बार-बार विश्वास जताया है मैं उसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं. अविश्वास प्रस्ताव ईश्वर का आशीर्वाद है.

No Confidence Motion Debate Live: पीएम मोदी दे रहे हैं जवाब

पीएम मोदी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. 


No Confidence Motion Debate Live: लोकसभा में लगे मोदी-मोदी के नारे

प्रधानमंत्री मोदी जब सदन में पहुंचे तो मोदी-मोदी के नारे लगे. पीएम विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी सदन में मौजूद हैं.





No Confidence Motion Debate Live: पीएम के भाषण के बाद कांग्रेस करेगी पीसी

पीएम मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. कांग्रेस सासंद अधीर रंजन चौधरी, जयराम रमेश, गौरव गोगोई प्रेस वार्ता करेंगे.

No Confidence Motion Debate Live: राज्यवर्धन राठौड़ का कांग्रेस पर हमला

राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस हमारी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई है, लेकिन वे खुद अविश्वास के लायक भी नहीं हैं. उन्होंने राजस्थान को धोखा दिया है. पिछले 40 वर्षों में मणिपुर में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. कश्मीर में हिंसा और पंजाब में आतंकवाद के लिए भी ये जिम्मेदार हैं.

No Confidence Motion Debate Live: राज्यवर्धन राठौड़ का कांग्रेस नेताओं पर देशद्रोह का आरोप

बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने सदन में कहा कि मैं 2008 बीजिंग ओलंपिक (चीन में) में था. हमें पता चला कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी हमसे मिलने आ रहे हैं. वे हमसे मिलने नहीं आये, वे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से मिले. उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए.

No Confidence Motion Debate Live: ज्योतिरादित्य सिंधिया का विपक्ष पर हमला

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वे (विपक्ष) बोलने को तैयार हैं, लेकिन सुनने को तैयार नहीं हैं. वे देश के लोगों या इस सदन की बात नहीं सुनना चाहते. पीएम ने संसद के बाहर मणिपुर पर एक संवेदनशील बयान दिया लेकिन उन्होंने (विपक्ष) जोर देकर कहा कि पीएम सदन में बयान दें.

No Confidence Motion Debate Live: बयान रिकॉर्ड से हटाया गया- स्पीकर

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री एक हाई अथॉरिटी हैं. अधीर रंजन चौधरी को माफी मांगनी चाहिए. इसपर स्पीकर ने कहा कि जो भी बोला गया वो रिकॉर्ड से हटा दिया गया है.

No Confidence Motion Debate Live: सदन में वापस आए विपक्षी सांसद

विपक्ष के सांसद फिर से सदन में आ गए जिस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा आ गए स्वागत है. विपक्ष ने कुछ देर पहले वॉकआउट किया था.

No Confidence Motion Debate Live: विपक्ष ने किया वॉकआउट

पीएम मोदी पर अधीर रंजन चौधरी के बयान से लोकसभा में भारी हंगामा हुआ. अधीर रंजन चौधरी के भाषण को बीच में ही रोकने से विपक्ष नाराज हो गया और वॉकआउट किया.

No Confidence Motion Debate Live: बीजेपी ने की माफी की मांग

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ निराधार आरोप स्वीकार नहीं किया जा सकता. इसे हटाया जाना चाहिए और उन्हें (अधीर रंजन चौधरी) माफी मांगनी चाहिए.

No Confidence Motion Debate Live: ज्योतिरादित्य सिंधिया का विपक्ष पर तंज

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सदन में बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपने अविश्वास प्रस्ताव खुद ही विश्वास नहीं है. जो जनता ने जनादेश दिया है उसको स्वीकार करो.

No Confidence Motion Debate Live: लोकसभा में जोरदार हंगामा

कांग्रेस सासंद अधीर रंजन चौधरी के बयान पर सदन में हंगामा हो रहा है. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा कि जब धृतराष्ट्र अंधे थे, तब द्रौपदी का वस्त्र हरण हुआ था, आज भी राजा अंधे बैठे हैं. मणिपुर और हस्तिनापुर में कोई फर्क नहीं है. उनके इस बयान का अमित शाह ने उठकर विरोध किया. धीर रंजन चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी नीरव मोदी बनकर चुपचाप चुप्पी साधे बैठे हैं. किसी को आहत करने के लिए कुछ नहीं कहा, मणिपुर पर पीएम की चुप्पी बिल्कुल पसंद नहीं है. बीजेपी ने मणिपुर के एमपी को संसद में बोलने का मौका नहीं दिया.

No Confidence Motion Debate Live: सदन में पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी लोकसभा में पहुंच गए हैं. अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी 4 बजे जवाब देंगे.

No Confidence Motion Debate Live: कांग्रेस सासंद अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा?

कांग्रेस सासंद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आप बहुमत की ताकत से अविश्वास प्रस्ताव पर जीत सकते हैं. लेकिन सवाल ये है कि ये प्रस्ताव लाया क्यों गया. हम लगातार मांग कर रहे थे कि पीएम मोदी सदन में आएं और मणिपुर के मुद्दे पर बयान दें. पीएम ने सदन में न आने की शपथ ली थी. पीएम को हम लोग खींच कर सदन में लाये हैं.

No Confidence Motion Debate Live: विपक्षी सांसद करेंगे वॉकआउट

सूत्रों के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के भाषण के बाद वोटिंग से पहले विपक्षी सांसद वॉकआउट करेंगे. पीएम मोदी 4 बजे भाषण देंगे.

No Confidence Motion Debate Live: ये इंडिया में विश्वास का प्रस्ताव- महुआ मोइत्रा

महुआ मोइत्रा ने कहा, ये प्रस्ताव सरकार में अविश्वास के बारे में नहीं है. ये इंडिया में विश्वास के बारे में है. अधिकांश अविश्वास प्रस्ताव नकारात्मक होते हैं, ताकि सरकार गिराई जा सके. हम जानते हैं कि हमारे पास नंबर नहीं हैं.

No Confidence Motion: महुआ मोइत्रा बोलीं- 'तुम अभी चुप रहो' गणतंत्र चल रहा

ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा, हम यहां अपने 'तुम अभी चुप रहो' गणतंत्र में सवाल पूछने आए हैं, जहां प्रधानमंत्री एक राज्यपाल से कहते हैं 'चुप रहो'. इस सदन में निर्वाचित सांसद के रूप में हमसे नियमित रूप से कहा जाता है 'चुप रहो'. यह प्रस्ताव मणिपुर में इस मौन संहिता को तोड़ने के लिए है. पीएम मोदी हमारी बात नहीं सुनेंगे, आखिरी दिन आकर भाषण देंगे. मुझे नहीं पता कि इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण क्या है कि हमारे प्रधानमंत्री ने संसद में आने से इनकार कर दिया या उन्होंने मणिपुर जाने से इनकार कर दिया? 

No Confidence Motion Debate: ओवैसी ने पूछा- कहां गया सरकार का जमीर?

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीकांड का जिक्र करते हुए मोदी सरकार सवाल किया कि क्या ये बहुसंख्यक समुदाय के अतिवाद और कट्टरपंथ की मिसाल नहीं है. अगर है तो सरकार इस पर क्या करेगी. ओवैसी ने कहा, कहां है सरकार का जमीर? नूंह में 750 मुसलमानों के घर बिना किसी प्रक्रिया के गिरा दिए गए क्योंकि वे मुसलमानों के थे. पंजाब-हरियाणा के हाई कोर्ट ने कहा कि ये जातीय सफाया है. ओवैसी ने कहा कि इस मुल्क में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल तैयार कर दिया गया है.

No Confidence Motion Live: अधीर रंजन चौधरी का भाषण सुनेंगे पीएम मोदी- सूत्र

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी का भाषण सुनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई ने बीजेपी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.

No Confidence Motion Debate Live: जयललिता को लेकर वित्त मंत्री ने डीएमके पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, डीएमके जब तमिलनाडु की सत्ता में थी, उस समय तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष की नेता जयललिता की साड़ी खींच दी गई थी. जयललिता सदन से निकल गई थीं और कहा था कि वे तब तक सदन में नहीं जाएंगी, जब तक मुख्यमंत्री नहीं बन जातीं. जिनके शासनकाल में विपक्ष की नेता की सदन में साड़ी खींच दी गई, आज वे द्रौपदी पर हमें बता रहे हैं.

No Confidence Motion: एनसीपी, डीएमके सांसदों ने लोकसभा से किया वॉकआउट

अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वक्तव्य के दौरान कांग्रेस, NCP और डीएमके सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया.

No Confidence Motion Debate: यूपीए ने एक दशक बर्बाद किया- निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा- यूपीए ने पूरा एक दशक बर्बाद कर दिया क्योंकि वहां बहुत भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद था. आज हर संकट और विपरीत परिस्थिति को सुधार और अवसर में बदल दिया गया है. हमने महसूस किया है कि बैंकिंग क्षेत्र को स्वस्थ रहने की जरूरत है और इसलिए हमने कई कदम उठाए हैं. बैंक राजनीतिक हस्तक्षेप के बिना काम करने में सक्षम हैं, वे पेशेवर ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं. बैंकों में फेलाया हुआ आपका रायता हम साफ कर रहे हैं.

No Confidence Motion Live: बनेगा नहीं, अब कहते हैं बन गया- निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'बनेगा, मिलेगा' जैसे शब्द अब प्रचलन में नहीं हैं. आजकल लोग क्या उपयोग कर रहे हैं? बन गया, मिल गया, आ गया. यूपीए के कार्यकाल के दौरान लोग कहते थे बिजली आएगी, अब लोग कहते हैं बिजली आ गई. गैस कनेक्शन मिलेगा, अब 'गैस कनेक्शन मिल गया...उन्होंने कहा एयरपोर्ट बनेगा, अब एयरपोर्ट बन गया. प्रधानमंत्री आवास मिलेगा, अब मिल गया.

No Confidence Motion Debate Live: हमें पीएम से कोई उम्मीद नहीं- केसी वेणुगोपाल

पीएम मोदी के आज होने वाले संबोधन को लेकर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, "हमें कोई उम्मीद नहीं है. उन्हें (पीएम मोदी) जो बोलना है बोलने दीजिए. हम इसका सामना करेंगे. देखते हैं."

No Confidence Motion: 4 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब 4 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई ने ये जानकारी दी है.

No Confidence Motion Debate: मणिपुर पर चर्चा के लिए लोकसभा में सांसदों ने दिया स्थगन प्रस्ताव

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. डीएमके सांसद तिरुचि शिवा, आप सांसद राघव चड्ढा, राजद सांसद मनोज झा, आप सांसद संदीप पाठक, कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन, आप सांसद सुशील गुप्ता ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया.

No Confidence Motion Live: लोकसभा की कार्यवाही फिर हुई शुरू

लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर से शुरू हो गई है. इसके पहले मणिपुर में हिंसा को लेकर हुए हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी.

No Confidence Motion Debate: प्रधानमंत्री कोई परमात्मा नहीं हैं- मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, प्रधानमंत्री क्या कोई परमात्मा है क्या? उनके आने से क्या होगा? वो कोई भगवान नहीं हैं.

No Confidence Motion Live: राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी हंगामे के चलते 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. 

No Confidence Motion Debate: एक घंटे से ज्यादा बोलेंगे पीएम मोदी- बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार

पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा, ''संसद में आज का दिन अहम है, खासकर विपक्ष के लिए. पीएम मोदी एक घंटे से ज्यादा बोलेंगे. विपक्ष को इसके लिए तैयार रहना चाहिए.''


राहुल गांधी के 'फ्लाइंग किस' विवाद पर उन्होंने कहा, "यह उनकी रुचि और संस्कृति को दर्शाता है. इससे पहले उन्होंने (पीएम मोदी को) गले लगाया और अब वह संसद में 'फ्लाइंग किस' दे रहे हैं."

No Confidence Motion Debate Live: विपक्ष सिर्फ हंगामा कर रहा- राज्यसभा में पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि गतिरोध तोड़ने के लिए मुझे विपक्ष के कमरे में बुलाया गया, क्योंकि कहा गया कि हम आपके कमरे में नहीं आ सकते. गोयल ने कहा कि ये इनकी मानसिकता है, ये सिर्फ हंगामा कर रहे हैं.

No Confidence Motion Live: लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.

No Confidence Motion Debate Live: उम्मीद है सभी सवालों के जवाब देंगे पीएम- प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ''ये पीएम की जिम्मेदारी थी कि वह संसद में आएं और मणिपुर के मुद्दों को बताएं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. यही कारण था कि हमें अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा. मुझे उम्मीद है कि आज वह सभी सवालों का जवाब देंगे."

No Confidence Motion Debate: संसदीय कार्यमंत्री ने बताया- क्यों हटाया गया राहुल के भाषण का हिस्सा

लोकसभा में बुधवार को दिए गए राहुल गांधी के भाषण के कुछ हिस्से हटा दिए जाने पर संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, अगर कुछ भी असंसदीय कहा जाता है तो उसे हटा दिया जाता है और यह एक पुरानी प्रथा रही है. ये कोई नई बात नहीं है.

No Confidence Motion: संसद में नहीं बोला जाना चाहिए 'भारत माता की हत्या'- अर्जुन राम मेघवाल

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, अधीर रंजन चौधरी को सरकार पर उंगली उठाने से पहले संसदीय कार्यप्रणाली में स्पीकर और संसद टीवी की भूमिका समझनी चाहिए. राहुल गांधी कल अपने भाषण के दौरान कभी परेशान नहीं हुए, लेकिन 'भारत माता की हत्या' शब्द ऐसा नहीं है जिसका इस्तेमाल संसद में किया जाना चाहिए.

No Confidence Motion Live: इंडिया गठबंधन के नेताओं ने की बैठक

सदन के पटल पर रणनीति तैयार करने के लिए इंडिया गठबंधन के दलों के फ्लोर लीडर्स ने आज सुबह 10 बजे संसद में राज्यसभा के एलओपी चैंबर में बैठक की.

No Confidence Motion Live: राहुल गांधी ने असंसदीय शब्द नहीं इस्तेमाल किया- अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, सदन में यदि कोई शब्द असंसदीय है तो उसे हटाने का प्रावधान है. मुझे नहीं लगता कि राहुल गांधी ने कोई असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत माता को अपमानित किया जा रहा है. मैंने इस मुद्दे को लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष उठाया है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वह इसपर विचार करेंगे.

No Confidence Motion Debate Live: पीएम मोदी कर रहे वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे हैं, जहां वे आज के सत्र की रणनीति को लेकर वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. अमित शाह, नितिन गडकरी, प्रह्लाद जोशी समेत कई वरिष्ठ मंत्री बैठक में मौजूद हैं. अविश्वास प्रस्ताव पर शाम 4:00 बजे करीब आज प्रधानमंत्री जवाब देंगे.

No Confidence Motion Debate: अमित शाह और राजनाथ सिंह पहुंचे संसद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे. थोड़ी देर में सदन की कार्यवाही शुरू होगी. आज पीएम मोदी लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. 

Parliament Monsoon Session: राघव चड्ढा ने दी शिकायत की धमकी

राघव चड्ढा ने आगे कहा, मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे सच्चाई दिखाएं. मीडिया का एक छोटा वर्ग मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा था और मुझे उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करानी होगी. मुझे उन सांसदों के खिलाफ भी कोर्ट और विशेषाधिकार समिति में शिकायत दर्ज करानी होगी जिन्होंने दावा किया था कि फर्जी हस्ताक्षर थे.

AAP Press Conference: फर्जी हस्ताक्षर का झूठ फैलाया गया- राघव चड्ढा

सांसदों के आरोप पर राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, नियम पुस्तिका में कहा गया है कि कोई भी सांसद किसी भी समिति के गठन के लिए नाम प्रस्तावित कर सकता है और जिसका नाम प्रस्तावित किया गया है उसके न तो हस्ताक्षर की आवश्यकता है और न ही लिखित सहमति की. लेकिन झूठ फैलाया गया कि फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं.


सांसदों का आरोप है कि उनकी सहमति के बिना AAP सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली एनसीटी संशोधन विधेयक को सेलेक्ट समिति को भेजने के लिए प्रस्ताव में उनके नाम का उल्लेख किया.

Monsoon Session Live: ...तो राघव चड्ढा को फिर से चुनकर लाएंगे- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा, देश के गृह मंत्री कह रहे हैं कि फर्जीवाड़ा हो गया. फर्जी हस्ताक्षर कराए गए. आरोपों को गलत बताते हुए संजय सिंह ने कहा सेलेक्ट कमेटी में किसी भी सदस्य के द्वारा किसी भी सदस्य का नाम प्रस्तावित किया जा सकता है. उसके किसी हस्ताक्षर की जरूरत नहीं है. आपका (अमित शाह) मकसद राहुल गांधी की तरह राघव चड्ढा की सदस्यता खत्म करना है. सिंह ने आगे कहा, हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं. हम इसके खिलाफ लड़ेंगे. अगर आप सदस्यता किसी तरह खत्म कर देते हैं तो राघव चड्ढा को फिर से चुनकर लाएगे.

Parliament Monsoon Session 2023: विरोधियों को चुप करना चाहती है बीजेपी- संजय सिंह

राघव चड्ढा को विशेषाधिकार समिति के नोटिस पर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा, केंद्र की बीजेपी सरकार चाहती है कि जो भी उसके खिलाफ बोले, उसकी सदस्यता खत्म करो. उसको निलंबित करो, बाहर करो. ऐसा है तो सीधे-सीधे तानाशाही क्यों नहीं घोषित कर देते.

Monsoon Session Live: संजय सिंह ने बीजेपी को बताया महाफ्रॉड पार्टी

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को विशेषाधिकार समिति के नोटिस पर आम आदमी के राज्यसभा सांसद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को सबसे बड़ी फ्रॉड पार्टी बताया.

No Confidence Motion Live: 'आप' ने मणिपुर पर चर्चा के लिए राज्यसभा में दिया नोटिस

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने नियम 267 के तहत आज सदन को स्थगित कर हिंसाग्रस्त मणिपुर पर व्यापक चर्चा को लेकर नोटिस दिया है. 

बैकग्राउंड

No Confidence Motion Debate Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार (10 अगस्त) को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा का जवाब देंगे. प्रधानमंत्री दोपहर 3 से 4 बजे के बीच सदन में संबोधन कर सकते हैं. इसके पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मणिपुर को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सदन में तीखा वार-पलटवार देखने को मिला है.


बुधवार (9 अगस्त) को कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया. मोदी सरनेम मामले में सांसदी बहाल होने के बाद राहुल गांधी का सदन में ये पहला संबोधन था. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मणिपुर न जाने को लेकर सवाल उठाया और कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए, क्योंकि वे इसे भारत का हिस्सा नहीं मानते. बीजेपी ने मणिपुर को विभाजित कर दिया है.


राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अडानी की तस्वीर सदन में दिखाई थी और उनकी तुलना रावण से की थी. राहुल ने कहा, रावण सिर्फ दो लोगों- मेघनाद और कुंभकर्ण की बात सुनता था, उसी तरह पीएम मोदी भी सिर्फ अमित शाह और अडानी की बात सुनते हैं.


राहुल ने हमला बोलते हुए कहा था, "आपने मणिपुर के लोगों को मारकर भारत की हत्या की है. आप देशद्रोही हैं, आप देशभक्त नहीं हैं. मेरी मां यहां बैठी है. दूसरी मां को आपने मणिपुर में मारा है. लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था, लंका को रावण के अहंकार ने जलाया था. राम ने रावण को नहीं मारा था बल्कि रावण के अहंकार ने उसको मारा था. आप पूरे देश में केरोसिन डाल रहे हो. आप पूरे देश को जलाने में लगे हो. आप पूरे देश में भारत माता की हत्या कर रहे हो."


राहुल गांधी के भाषण खत्म होने के बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तीखा हमला बोला था. ईरानी ने कहा था, जब राहुल गांधी ने भारत माता की हत्या की बात की तो विपक्ष के सदस्य तालियां बजा रहे थे. यही नहीं, उन्होंने राहुल गांधी पर सदन में समय फ्लाइंग किस देने का आरोप लगाया. बीजेपी की महिला सांसदों ने 'फ्लाइंग किस' को लेकर स्पीकर से शिकायत की है.


इसके पहले मंगलवार को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की थी. गोगोई ने संबोधन में कहा था कि यह अविश्वास प्रस्ताव संख्या के बारे में नहीं है. यह मणिपुर को न्याय के लिए है. हम मणिपुर पर पीएम मोदी का मौन व्रत तोड़ना चाहते हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.