No Confidence Motion Debate: विपक्ष के मंगलवार (8 अगस्त 2023) को मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में चर्चा जारी है. इस प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना तो साधा ही इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप गरीब के बेटे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए हो इसका जवाब जनता 2024 में 400 सीटें बीजेपी को लाकर देगी. 


बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे अपने भाषण के दौरान कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर आक्रामक रहे. उन्होंने कहा, राहुल गांधी कह रहे हैं  कि वह मोदी सरनेम पर माफी नहीं मांगेंगे. आखिर वो माफी क्यों मांगेंगे क्योंकि मोदी तो छोटी जात है, भला ये बड़े लोग (राहुल गांधी) ओबीसी से माफी क्यों मांगेंगे. दूसरा-राहुल जी कह रहे हैं कि वह सावरकर नहीं हैं. सर वो सावरकर हो भी नहीं सकते हैं कि क्योंकि सावरकर ने अपने जीवन के 28 साल जेल में गुजारे थे.


मैं मणिपुर के इतिहास का भुक्तभोगी
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस को उनके नार्थ ईस्ट पर शासन के दौरान का इतिहास याद दिलाया. उन्होंने कहा, कांग्रेस को मणिपुर पर ज्ञान देने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. मेरे मामा एनके तिवारी मणिपुर में अपना एक पैर गंवा चुके हैं. वह सीआरपीएफ के डीआईजी हुआ करते थे. जब वही मणिपुर में आईजी बनकर गये तो कांग्रेस की ही सरकार ने उनको गिरफ्तार कर लिया.


गरीबों के खिलाफ है कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोनिया गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मैं सोनिया जी का बहुत सम्मान करता हूं. सोनिया गांधी भारतीय नारी की तरह काम कर रही हैं. उनके सिर्फ दो ही लक्ष्य हैं. पहला-बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना है. मैं अपनी इस बात पर कायम हूं. निशिकांत दुबे ने कहा बीजेपी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बीजेपी नहीं बल्कि गरीबों के खिलाफ लाया गया प्रस्ताव है. ये अविश्वास प्रस्ताव गरीबों को घर देने के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी 400 सीटें लेकर आएगी.


No Confidence Motion: क्‍या होता है अविश्वास प्रस्‍ताव, कब-कब आया, कितनी बार हुआ पास-फेल, जानें INDIA और NDA के दांव-पेंच