PM Modi Speech: 'विपक्ष के पास एक सीक्रेट वरदान है कि...', पीएम मोदी का तंज, दिए ये 3 उदाहरण
No Confidence Motion Debate: संसद में विपक्ष की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पीएम मोदी गुरुवार (10 अगस्त) को जमकर बरसे.
No Confidence Motion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (10 अगस्त) को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष को आड़े हाथ लिया. उन्होंने इस दौरान कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि विपक्ष के लोगों को एक सीक्रेट वरदान मिला हुआ है. ये लोग जिसका बुरा चाहेंगे, उसका भला ही होता है.
पीएम मोदी ने अपनी तरफ इशारा करते हुए कहा, "एक उदाहरण तो देखिए मौजूद है. 20 साल हो गए, क्या कुछ नहीं हुआ, क्या कुछ नहीं किया गया लेकिन भला ही हुआ."
पीएम मोदी ने दिए 3 उदाहरण
पीएम मोदी ने इसके तीन उदाहरण भी दिए. उन्होंने कहा, "मैं 3 उदाहरण देकर इस वरदान को सिद्ध कर सकता हूं. पहला उदाहरण बैंकों की सेहत को लेकर खूब अफवाह फैलाई गई लेकिन हमारे पब्लिक सेक्टर बैंक का प्रोफिट दो गुने से ज्यादा हो गया."
पीएम मोदी ने कहा, "दूसरा उदाहरण HAL को लेकर भी काफी बुरा भला कहा गया कि HAL तबाह हो गई है. जैसे आजकल खेतों में जाकर वीडियो शूट होता है वैसे ही HAL के दरवाजे पर वीडियो शूट कराया गया था और मजदूरों को भड़काया गया था, लेकिन सीक्रेट आशीर्वाद से HAL नई बुलंदियों को छू रहा है."
तीसरा उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, "तीसरा उदाहरण एलआईसी (LIC) का है. एलआईसी को भी ये बर्बाद बता रहे थे आज एलआईसी फायदे में है. ये जिस कंपनी को गाली दें, आप शेयर बाजार में उस पर दांव लगा दीजिए."
ये भी पढ़ें: