No Confidence Motion Debate: मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार (9 अगस्त 2023) को राहुल गांधी ने लोकसभा में भाषण दिया था. उनके भाषण के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि संसद टीवी में उनके भाषण के दौरान उनकी स्पीच के कुछ हिस्से काट दिए गये. उनका प्रसारण नहीं किया गया. इस आरोप के बाद केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने सफाई दी है.
गुरुवार (10 अगस्त 2023) को संसद परिसर में कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'संसद टीवी हमारे या स्पीकर के नियंत्रण में नहीं होता है, क्या हुआ है इसके बारे में मुझे अभी नहीं पता है. किसी सांसद के भाषण से असंसदीय शब्दों को हटाना दशकों से चली आ रही सामान्य संसदीय परंपरा है, ये आज शुरू नहीं हुई है.'
कांग्रेस ने क्या आरोप लगाए?
कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि जब उसके नेता राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर अपने विचार रख रहे थे तो ज्यादातर समय कैमरा आसन पर केंद्रित रहा. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि राहुल गांधी ने लोकसभा में मणिपुर पर 15 मिनट 42 सेकेंड तक बात की और इसमें से सिर्फ 4 मिनट 34 सेकंड उन्हें कैमरे पर दिखाया गया.
रमेश ने ट्वीट किया, ‘यह और भी खराब है. राहुल गांधी ने मणिपुर पर 15 मिनट 42 सेकेंड तक बात की. इस दौरान संसद टीवी का कैमरा 11 मिनट 08 सेकेंड यानी 71 प्रतिशत समय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर केंद्रित रहा. जब राहुल गांधी मणिपुर पर बोले तो संसद टीवी ने सिर्फ 4 मिनट 34 सेकंड उन्हें दिखाया.’