No Confidence Motion: 'मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में आज बोलेंगे राहुल गांधी', कांग्रेस नेता ने की पुष्टि
No Confidence Motion: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन विपक्ष की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बोलने की उम्मीद है तो वहीं सरकार की तरफ से गृहमंत्री अमित शाह बोलेंगे.
![No Confidence Motion: 'मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में आज बोलेंगे राहुल गांधी', कांग्रेस नेता ने की पुष्टि No Confidence Motion Debate Rahul Gandhi to speak in parliament today Adhir Ranjan Chowdhury confirm No Confidence Motion: 'मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में आज बोलेंगे राहुल गांधी', कांग्रेस नेता ने की पुष्टि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/b35e57f7a3ded0269d8d2d00bc1d52ea1691558297563315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
No Confidence Motion Debate: मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार (9 अगस्त 2023) को लोकसभा में राहुल गांधी विपक्ष की ओर से बोलेंगे. इसकी पुष्टि खुद लोकसभा में कांग्रेस के नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने की है. उन्होंने कहा, 'हमारे नेता राहुल गांधी जी आज दोपहर 12 बजे विपक्ष की ओर से सदन में हमारा पक्ष रखेंगे'.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया, बीजेपी देश के बारे में नहीं सोचती है, समाज के बारे में नहीं सोचती है इसीलिए वह मणिपुर के बारे में भी नहीं सोचती है. उनको सिर्फ राहुल गांधी और उनके परिवार को गाली देना ही आता है. उन्होने सवाल किया कि मोदी और मोदी सरकार के सारे नुमाइंदे राहुल गांधी से इतना डरते क्यों हैं?
#WATCH | Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says, "They have just one work. They don't think about the nation, about society, about Manipur. Their only duty is to abuse Rahul Gandhi and his family. They don't know anything else. Why are Modi and his government, his colleagues so… https://t.co/fsHV3THdFD pic.twitter.com/NO9yMW4lF7
— ANI (@ANI) August 9, 2023
विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सदन में केंद्र सरकार की ओर से जवाब देंगे. इस खबर के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि वह गृहमंत्री से तीन सवाल पूछेंगे. गोगोई के ये तीन सवाल निभ्नलिखित है.
1. गृहमंत्री ने मणिपुर जाकर एक कमिटी गठित की थी तो उस कमिटी ने अब तक क्या काम किया?
2.अमित शाह ने एक और पीस कमिटी बनाई थी, उन्होंने कितनी बैठकें की? और
3. मणिपुर के गृह विभाग ने असम राइफल्स के खिलाफ FIR दर्ज की है, और असम राइफल्स अमित शाह(गृह मंत्रालय) के अधीन है तो डबल इंजन की सरकार कैसा काम कर रही है?
ये भी पढ़ें: Monsoon Session: ‘अरे बैठ नीचे... औकात नहीं है’, लोकसभा में नारायण राणे के बिगड़े बोल, जानें क्यों खोया आपा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)