No Confidence Motion Debate: मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार (9 अगस्त 2023) को लोकसभा में राहुल गांधी विपक्ष की ओर से बोलेंगे. इसकी पुष्टि खुद लोकसभा में कांग्रेस के नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने की है. उन्होंने कहा, 'हमारे नेता राहुल गांधी जी आज दोपहर 12 बजे विपक्ष की ओर से सदन में हमारा पक्ष रखेंगे'.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया, बीजेपी देश के बारे में नहीं सोचती है, समाज के बारे में नहीं सोचती है इसीलिए वह मणिपुर के बारे में भी नहीं सोचती है. उनको सिर्फ राहुल गांधी और उनके परिवार को गाली देना ही आता है. उन्होने सवाल किया कि मोदी और मोदी सरकार के सारे नुमाइंदे राहुल गांधी से इतना डरते क्यों हैं?
विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सदन में केंद्र सरकार की ओर से जवाब देंगे. इस खबर के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि वह गृहमंत्री से तीन सवाल पूछेंगे. गोगोई के ये तीन सवाल निभ्नलिखित है.
1. गृहमंत्री ने मणिपुर जाकर एक कमिटी गठित की थी तो उस कमिटी ने अब तक क्या काम किया?
2.अमित शाह ने एक और पीस कमिटी बनाई थी, उन्होंने कितनी बैठकें की? और
3. मणिपुर के गृह विभाग ने असम राइफल्स के खिलाफ FIR दर्ज की है, और असम राइफल्स अमित शाह(गृह मंत्रालय) के अधीन है तो डबल इंजन की सरकार कैसा काम कर रही है?
ये भी पढ़ें: Monsoon Session: ‘अरे बैठ नीचे... औकात नहीं है’, लोकसभा में नारायण राणे के बिगड़े बोल, जानें क्यों खोया आपा