(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर किरेन रिजिजू का वार, 'देश के खिलाफ काम करेंगे और नाम INDIA...'
No Confidence Motion: मणिपुर हिंसा मामले लेकर मोदी सरकार लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से यह अविश्वास प्रस्ताव रखा गया है.
No Confidence Motion Debate: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार (8 अगस्त) को अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, "यह अविश्वास प्रस्ताव बहुत गलत समय पर लाया गया है. कांग्रेस को बाद में इसका पछतावा होगा.''
किरेन रिजिजू ने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की गठबंधन ने अपना नाम तो इंडिया रख लिया है, लेकिन वह काम सारे देश के खिलाफ कर रहे हैं. दरअसल, कांग्रेस की तरफ से सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखा गया है.
#WatchLive
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 8, 2023
My intervention in the discussion on the motion of no-confidence in Lok Sabha.https://t.co/c7Jsb155qM
रिजिजू ने बताया कब लाया जाता है अविश्वास प्रस्ताव?
किरेन रिजिजू ने विपक्ष की तरफ से रखे गए इस अविश्वास प्रस्ताव को गलत करार देते हुए बताया कि कब इस तरह का प्रस्ताव लाया जाता है. उन्होंने कहा, "जब देश में कुछ ऐसे राजनीतिक हालात बन जाते हैं, जब लगता है कि सरकार के पास संख्याबल कम हो गया है या सरकार के पास देश को संचालित करने के लिए ताकत नहीं है. इस तरह की परिस्थितियों में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है.
रिजिजू ने कहा, "कांग्रेस आज जो अविश्वास प्रस्ताव लाई है, इससे कांग्रेस और विपक्षी दल बाद में खुद ही पछताएंगे, क्योंकि आज परिस्थिति बिल्कुल उलटी है. आज भारत की छवि विश्व में बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कद पूरी दुनिया में बढ़ रहा है. सब ये मानते हैं कि भारत और भारत के प्रधानमंत्री पूरे विश्व को नेतृत्व दे सकते हैं."
ये भी पढ़ें: