PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में गुरुवार (10 अगस्त) को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि खेतों में जाकर वीडियो शूट हो रहा है. इसी तरह एचएएल फैक्ट्री के आगे भी वीडियो बनाए गए थे.
पीएम मोदी ने कहा, ''HAL को लेकर भी काफी बुरा भला कहा गया कि HAL तबाह हो गई है. जैसे आजकल खेतों में जा कर वीडियो शूट होता है. वैसे ही HAL के दरवाजे पर वीडियो शूट कराया गया था और मजदूरों को भड़काया गया था पर सीक्रेट आशीर्वाद से HAL नई बुलंदियों को छू रहा है.''
उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लंका हनुमान ने नहीं जलाई, घमंड ने जलाई. ऐसा वो कह रहे हैं, इसलिए वो 400 सीट से 40 हो गए.. दरअसल राहुल गांधी पिछले दिनों हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में किसानों के बीच गए थे. यहां उन्होंने किसानों के साथ धान की रोपाई की थी और वीडियो में उन्हें बात करते हुए देखा जा रहा है.
पीएम मोदी ने आगे कहा, ''जिन लोगों ने कभी गमले में मूली नहीं उगाई, खेतों को देखकर उन्हें हैरान होना ही है. जो कभी जमीन पर कभी उतरे ही नहीं, गाड़ी का शीशा डाउन करके गरीबी देखी हो तो वो हैरान करने वाला लग रहा है. जब ऐसे लोग भारत की स्थिति का वर्णन करते हैं तो ये भूल जाते हैं उनके परिवार ने 50 साल तक राज किया है. वे अपनी पूर्वजों की विफलता का जिक्र करते हैं. इनकी दाल गलने वाली नहीं है, इसलिए नई नई दुकान खोलकर बैठ जाते हैं.''
पीएम मोदी ने कौन से तीन उदाहरण दिए?
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा पक्का विश्वास हो गया है कि विपक्ष के लोगों को एक सीक्रेट वरदान मिला हुआ है कि यह लोग जिसका बुरा चाहेंगे, उसका भला ही होता है. ऐसा ही एक उदाहरण आपके सामने खड़ा है. 20 साल हो गए क्या कुछ नहीं हुआ पर भला ही होता चला गया.
उन्होंने कहा कि तीन उदाहरण देकर इस वरदान को सिद्ध कर सकता हूं. पहला उदाहरण - बैंकों की सेहत को लेकर खूब अफवाह फैलाई गई, लेकिन हमारे पब्लिक सेक्टर बैंक का प्रॉफिट दो गुणे से ज्यादा हो गया.
पीएम मोदी ने दूसरा उदाहरण HAL का दिया. उन्होंने कहा कि HAL को लेकर भी काफी बुरा भला कहा गया, लेकिन आज वो नई बुलंदियों को छू रहा है. तीसरा उदाहरण एलआईसी (LIC)का है. आज एलआईसी फायदे में है. ये जिस कंपनी को गाली दें, आप शेयर बाजार में उस पर दांव लगा दीजिए.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि दिमाग का हाल तो मैं बहुत पहले से जानता हूं, अब दिल का हाल पता चल गया. उन्हें 24 घंटे मोदी का सपना आता है. मोदी पानी भी पीते हैं तो कहते हैं मैंने पानी पिला दिया. जनता जनार्दन से बात करते हुए अगर पसीना आ गया तो कहते हैं देखिए हमने पसीना ला दिया.
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
राहुल गांधी ने बुधवार (9 अगस्त) को लोकसभा में कहा था, ''इनकी राजनीति (BJP) ने मणिपुर को नहीं हिंदुस्तान को मणिपुर में मारा है. हिन्दुस्तान का क़त्ल किया है. उन्होंने कहा कि वो कुछ दिन पहले मणिपुर गए थे, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तक (मणिपुर) नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है.''
ये भी पढ़ें- No Confidence Motion: पीएम मोदी ने बिछाई लोकसभा चुनाव की बिसात, कहा- 2024 में जीत के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे