Manipur Violence: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हम मणिपुर पर चर्चा के लिए हमेशा तैयार रहे, लेकिन विपक्ष भागता रहा. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला किया. 


पीएम मोदी ने कहा, ''हमने कहा कि मणिपुर पर चर्चा करो. गृह मंत्री अमित शाह ने लेटर लिखकर भी ये बात बोली, लेकिन इनके पास साहस और इरादा नहीं था. पेट में पाप था. दर्द पेट में हो रहा था और सिर फोड़ रहे थे.'' 


उन्होंने आगे कहा, ''देश के गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर को लेकर बिना राजनीति के विस्तार से बुधवार (9 अगस्त) को 2 घंटे लोकसभा में बताया. सरकार और देश की चिंता को प्रकट किया. इसमें जनता को जागरूक करने का प्रयास था. इसमें सदन की तरफ से मणिपुर की जनता को विश्वास का संदेश पहुंचाने का प्रयास था. ईमानदारी से देश की भलाई और मणिपुर की समस्या के लिए रास्ते खोजने का प्रयास था, लेकिन इनको राजनीति के सिवा कुछ नहीं करना.'' 


मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर क्या कुछ कहा?
पीएम मोदी ने बताया कि मणिपुर को लेकर अदालत का एक फैसला आया. इसके पक्ष और विपक्ष में जो भी परिस्थिति बनी उससे हिंसा का दौर शुरू हो गया. इसमें बहुत परिवारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुआ. ये अपराध अक्षम्य है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए राज्य औऱ केंद्र सरकार मिलकर प्रयास कर रही है. जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं निकट भविष्य में राज्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा. 


पीएम मोदी ने मणिपुर के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि देश और सदन आपके साथ है. हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे. मैं मणिपुर के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि वो फिर से विकास की ओर बढ़े इस प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. 


राहुल गांधी पर किया हमला
पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि सदन में  मां भारती के बारे में जो कहा गया उसने हर भारतीय के भावनाओं को ठेस पहुंचाई. सत्ता के बिना किसी का ऐसा हाल होता है. सत्ता सुख बिना क्या जी नहीं सकते. पता नहीं क्यों कुछ लोग भारत मां की हत्या की कामना करते नजर आ रहे हैं. वो लोग हैं जो कभी संविधान और लोकतंत्र की हत्या की बात करते हैं. मैं हैरान हूं. 


उन्होंने आगे कहा कि ऐसी बात बोलने वाले कौन लोग हैं? ये लोग जिन्होंने मां भारती के तीन टुकड़े कर दिए. जब मां भारती को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराना था तो इन्होंने भुजाएं काट दी. ये लोग किस मुंह से ये सब बोलने की हिम्मत करते हैं.  


ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के भाषण के बीच विपक्ष ने लोकसभा से किया वॉकआउट, प्रधानमंत्री का तंज- कचरा फेंको, भाग जाओ, झूठ...