(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'मैं पानी भी पी लूं तो कहते हैं देखिए मोदी को पानी पिला दिया', राहुल गांधी के दिल और दिमाग को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात
PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष को जवाब देते परोक्ष रूप से राहुल गांधी पर जोरदार पलटवार किया.
PM Modi On Rahul Gandhi: केंद्र सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार (10 अगस्त) को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद गिर गया. सदन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने लंबा भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने परोक्ष रूप से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया.
राहुल गांधी ने बुधवार (9 अगस्त) को अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए मोदी सरकार पर मणिपुर के मुद्दे को लेकर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का अनुभव शेयर करते हुए अपने दिल की बात कही थी.
'उनके दिमाग के हाल को तो देश लंबे समय से जानता है'
गुरुवार को पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा, ''कुछ बातें बहुत ही समय पर मुझे कहने का अवसर मिलता है, बहुत सी बातें ऐसी होती है, इत्तेफाक देखिए, मैं तो तय करके बैठता नहीं हूं लेकिन इत्तेफाक देखिए. देखिए, कल यहां दिल से बात करने की बात भी कही गई, उनके दिमाग के हाल को तो देश लंबे समय से जानता है लेकिन अब उनके दिल का भी पता चल गया.''
'अगर पानी भी पिया तो ये सीना तानकर कहते है...'
पीएम मोदी ने कहा, ''इनका (विपक्ष) मोदी प्रेम तो इतना जबरदस्त है जी, चौबीसों घंटे सपने में भी उनको मोदी आता है. मोदी अगर भाषण करते समय बीच में पानी पिए तो ये कहते हैं, अगर पानी भी पिया तो ये सीना तानकर कहते है देखिए मोदी को पानी पिला दिया. अगर मैं गर्मी में, कड़ी धूप में भी जनता-जनार्दन के दर्शन के लिए चल पड़ता हूं, कभी पसीना पोछता हूं तो कहते हैं देखिए मोदी को पसीना ला दिया.''
'डूबने वाले को तिनके का सहारा...'
पीएम मोदी ने तंज कसते हुए एक गीत की कुछ पंक्तियां कहीं. उन्होंने कहा, ''देखिए इनका जीने का सहारा देखिए. एक गीत की पंक्ति है, डूबने वाले को तिनके का सहारा ही बहुत, दिल बहल जाए फकत इतना कि सहारा ही बहुत, इतने पर भी आसमां वाला गिरा दे बिजलियां, कोई बतला दे जरा ये डूबता फिर क्या करे.''
'वर्षों से एक ही फेल प्रोडक्ट...'
परोक्ष रूप से राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''मैं कांग्रेस की मुसीबत समझता हूं, वर्षों से एक ही फेल प्रोडक्ट, उसके बार-बार लॉन्च करते हैं, हर बार लॉन्चिंग फेल हो जाती है. अब उसका नतीजा ये हुआ है मतदाताओं के प्रति उनकी नफरत भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है. उनका लॉन्चिंग फेल होता है, नफरत जनता पर करते हैं लेकिन पीआर वाले प्रचार क्या करते हैं मोहब्बत की दुकान का प्रचार करते हैं...''
यह भी पढ़ें- लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, पीएम मोदी ने कहा- 2028 में अच्छी तैयारी के साथ आना