PM Modi On No Confidence Motion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (10 अगस्त) को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को घेरते हुए बताया कि आखिरी बार किन राज्यों में उसकी सरकार थी और वहां के लोग क्या सोचते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि लोग कांग्रेस के लिए 'नो कॉन्फिडेंस' कह रहे हैं. इस दौरान सत्ता पक्ष के सांसदों ने भी पीएम मोदी सुर में सुर मिलाते हुए कहा, ''कांग्रेस- नो कॉन्फिडेंस.''
'लोगों का कांग्रेस के प्रति नो कॉन्फिडेंस का भाव बहुत गहरा'- PM
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''इनको (विपक्ष) भारत के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं है. इनको भारत के लोगों पर विश्वास नहीं है, लेकिन इस सदन को मैं बताना चाहता हूं इस देश का भी, भारत के लोगों का कांग्रेस के प्रति नो कॉन्फिडेंस का भाव बहुत गहरा है.''
पीएम मोदी ने कहा, ''कांग्रेस अपने घमंड से इतनी चूर हो गई है, इतनी भर गई है कि उसको जमीन दिखाई तक देती नहीं है. देश के कई हिस्सों में कांग्रेस को जीत दर्ज करने में अनेक दशक लग गए हैं.''
पीएम मोदी ने इन राज्यों में कांग्रेस की आखिरी सरकार का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा, ''तमिलनाडु में कांग्रेस की आखिरी बार 1962 में जीत हुई थी. 61 वर्षों से तमिलनाडु के लोग कह रहे हैं कांग्रेस- नो कॉन्फिडेंस. पश्चिम बंगाल में उन्हें आखिरी बार जीत 1972 में मिली थी, पश्चिम बंगाल के लोग 51 सालों से कह रहे हैं कांग्रेस- नो कॉन्फिडेंस.''
पीएम मोदी ने कहा, ''उत्तर प्रदेश, बिहार और गुजरात में कांग्रेस आखिरी बार 1985 में जीती थी. पिछले 38 वर्षों से वहां के लोगों ने कांग्रेस को कहा है नो कॉन्फिडेंस. त्रिपुरा में उन्हें आखिरी बार 1988 में जीत मिली थी. 35 वर्षों से त्रिपुरा के लोग कांग्रेस को कह रहे हैं नो कॉन्फिडेंस. ओडिशा में कांग्रेस को आखिरी बार 1995 में जीत नसीब हुई थी यानी ओडिशा में भी 28 वर्षों से कांग्रेस को एक ही जवाब दे रहा है, ओडिशा कह रहा है नो कॉन्फिडेंस.''
'दिल्ली, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं'
पीएम ने कहा, ''नगालैंड में कांग्रेस की आखिरी जीत 1988 में हुई थी, यहां के लोग भी 25 वर्षों से कह रहे हैं कांग्रेस नो कॉन्फिडेंस. दिल्ली, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तो एक भी विधायक (कांग्रेस के) खाते में नहीं है. जनता ने कांग्रेस के प्रति बार-बार नो कॉन्फिडेंस घोषित किया है.''
बीजेपी की कितने राज्यों में है सरकार?
बता दें कि वर्तमान में देश के 28 राज्यों में से 11 में बीजेपी की सरकार है और 4 राज्यों में वह मिलीजुली सरकार का हिस्सा है. महाराष्ट्र, नगालैंड, पुदुचेरी और सिक्किम में बीजेपी मिलीजुली सरकार का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का INDIA पर निशाना, 'UPA का अंतिम संस्कार किया, मुझे संवेदना व्यक्त करना चाहिए, लेकिन...'