अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना का रुख साफ, 3 लाइन के व्हिप में कहा- मोदी सरकार का करो समर्थन
इसके पहले ये साफ नहीं था कि पार्टी का रुख क्या होगा. लेकिन आधिकारिक रूप से व्हिप जारी होने के बाद एक बात साफ है कि पार्टी अब इस मोशन के खिलाफ वोटिंग करेगी. पार्टी ने अपने सभी सांसदों के लिए इससे जुड़ा एक तीन लाइन का व्हिप जारी किया है जिसमें सरकार के समर्थन की बात कही गई है.
नई दिल्ली: संसद में कल होने वाले अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बड़ी ख़बर ये है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी पार्टी शिवसेना मोदी सरकार के साथ रहेगी. इसे लेकर पार्टी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है. इसका मतलब है कि पार्टी के 18 सांसदों को अब किसी भी सूरत में सरकार के पक्ष में जाना होगा.
इसके पहले साफ नहीं था रुख आपको बता दें कि इसके पहले ये साफ नहीं था कि पार्टी का रुख क्या होगा लेकिन आधिकारिक रूप से व्हिप जारी होने के बाद एक बात साफ है कि पार्टी अब इस मोशन के खिलाफ वोटिंग करेगी. पार्टी ने अपने सभी सांसदों के लिए इससे जुड़ा एक तीन लाइन का व्हिप जारी किया है जिसमें सरकार के समर्थन की बात कही गई है.
पार्टी ने की है BJP की खुलकर खिलाफत दरअसल, बीते समय में शिवसेना ने कई ऐसे बयान दिए जो इस गठबंधन के विरोध में थे. पार्टी ने यहां तक कहा है कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव वो बीजेपी से अलग होकर लड़ेगी. ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच की तल्खी ने इस बात को ज़ोर दिया था कि शिवसेना विश्वास मत के मामले में सरकार के खिलाफ जा सकती है या इससे दूरी बनाए रख सकती है.
सहयोगी को मनाने में सफल रही मोदी सरकार उद्धव ठाकरे की पार्टी के मुखपत्र सामना से लेकर इसके तमाम छोटे-बड़े नेता बीजेपी के विरोध में बयान देते रहे हैं. लेकिन शिवसेना के हालिया फैसले से एक बात तो साफ है कि कम से कम इस एक मुद्दे पर मोदी सरकार अपनी इस सहयोगी पार्टी को मनाने में सफल रही है.
देखें इस ख़बर की वीडियो