पूर्वी दिल्ली में जगह-जगह लगा हुआ है कूड़े का ढेर, हड़ताल पर थे सफाई कर्मचारी
करीब 1 महीने से सफाईकर्मचारियों के हड़ताल पर होने से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. सड़क पर बीचों-बीच पड़े कूड़े से जाम की स्थिति भी हो रही है और आम लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सैलरी न दिये जाने के मुद्दे पर पूर्वी और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गये थे. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर के मुताबिक नार्थ एमसीडी के कर्मचारी ने हड़लात वापस ले ली है लेकिन पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अभी भी जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है.
करीब 1 महीने से सफाईकर्मचारियों के हड़ताल पर होने से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. सड़क पर बीचों-बीच पड़े कूड़े से जाम की स्थिति भी हो रही है और आम लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके की मास्टर प्लान रोड पर जगह जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है. सड़क के दोनों ओर कूड़ा पड़ा हुआ है, जिसके चलते आधी से ज़्यादा सड़क कूड़े से ही ढकी हुई है. लोग कूड़े के ढेर के बीच से गाड़ियां ले जाने को मजबूर हैं, जाम भी लग जाता है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि 15 दिन से ये हालत बनी हुई है और बहुत परेशानी होती है
ITO से यमुना पुल की ओर आने वाले विकास मार्ग पर भी जगह जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है. करीब 2 हफ्ते पहले भी जब ABP न्यूज़ की टीम यहां पहुंची थी तो कूड़े का ढेर लगा हुआ था और 2 हफ्ते बाद की स्थिति और भी ज़्यादा खराब है. कूड़े का ढेर बढ़ता ही जा रहा है. और चारों तरफ दुर्गंध ही दुर्गंध है.
कूड़े के ढेर के पास बने बिजली के ट्रांसफॉर्मर का रंग-रोगन का काम कर रहे बीएसईएस कर्मचारी ने बताया कि बहुत बुरी स्तिथि है, हम सुंदरता बढ़ाने का काम कर रहे हैं लेकिन सड़क पर पड़ा कूड़ा इसे छिपा दे रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार गाड़ी सड़क पर पड़े कूड़े की वजह से स्लिप हो जाती है, सारा दिन दुर्गंध आती रहती है, ट्रैफिक जाम हो जाता है.
सिर्फ यही नहीं दिल्ली नगर निगम के शाहदरा जोनल ऑफिस के मेन गेट के बाहर भी हमने कूड़ा फैला हुआ दिखाई दिया. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर निर्मल जैन का कहना है कि कर्मचारी संग़ठन से बातचीत कर हड़ताल खत्म करवाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई की कि जल्द ही हड़ताल खत्म हो जायेगी.
वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम में चल रही सफाईकर्मियों की हड़लात खत्म होने का असर दिखाई दे रहा है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम में अब कूड़ा उठाया जा रहा है. मेयर जय प्रकाश का कहना है कि सभी संगठनों ने हड़ताल खत्म कर दी है. सफाई कर्मचारियों को दिसंबर तक का वेतन दे दिया गया है.