Congress Rift: अमरिंदर सिंह के आरोपों पर हरीश रावत का पलटवार, कांग्रेस के जरिए अपमान करने की बात को बताया निराधार
Congress Rift: हरीश रावत ने कहा कि इस रिपोर्ट में कोई तथ्य नहीं है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का कांग्रेस के जरिए अपमान किया गया था. कैप्टन के हालिया बयानों से लगता है कि वह किसी तरह के दबाव में हैं.
Congress Rift: पंजाब कांग्रेस में लगातार बवाल देखने को मिल रहा है. हाल ही में कांग्रेस से पंजाब के मुख्यमंत्री रहे अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पर उनका अमपान करने का आरोप लगाया है. जिस पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा है कि कांग्रेस की तरफ से अमरिंदर सिंह का कोई अपमान नहीं किया गया है.
पंजाब के एआईसीसी प्रभारी हरीश रावत ने देहरादून में कहा, 'इस रिपोर्ट में कोई तथ्य नहीं है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह का कांग्रेस के जरिए अपमान किया गया था. कैप्टन के हालिया बयानों से लगता है कि वह किसी तरह के दबाव में हैं. उन्हें पुनर्विचार करना चाहिए और प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी की मदद नहीं करनी चाहिए.'
No facts in reports that state Captain Amarinder Singh was insulted by Congress. It appears from Captain's recent statements that he is under some sort of pressure. He should rethink, and not help BJP directly or indirectly: AICC in-charge of Punjab, Harish Rawat, in Dehradun pic.twitter.com/XZ2zuKeQuh
— ANI (@ANI) October 1, 2021
हरीश रावत ने कहा, 'अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझे सीएलपी की बैठक के बारे में जानकारी नहीं दी गई, लेकिन मैं सच कहूं तो मैं तीन दिनों तक अमरिंदर सिंह से मिलने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह नहीं मिले.' रावत ने कहा कि अमरिंदर को पार्टी के हर फैसले के बारे में पूरी जानकारी थी.
वहीं सीएलपी बैठक को लेकर अमरिंदर सिंह ने कहा, 'सीएलपी की बैठक बुलाए जाने से ठीक एक दिन पहले हमने बात की थी. हरीश रावत ने मुझे बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं था और यहां तक दावा किया कि उन्होंने 43 विधायकों के जरिए भेजा गया कोई पत्र नहीं देखा है. जिस तरह से वह अब इस बारे में झूठ बोल रहे हैं, उससे मैं स्तब्ध हूं.'
'We spoke just a day before the CLP meeting was called. @harishrawatcmuk told me then there was nothing in the works & even claimed he had not seen any letter sent by 43 MLAs. I am shocked at the blatant way in which he is now lying about this': @capt_amarinder @INCIndia pic.twitter.com/HOes6Bqxrb
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) October 1, 2021
हाल ही में अमरिंदर सिंह दो दिन के दिल्ली दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात की थी. वहीं उन्होंने ये बात भी साफ कर दी थी कि वो कांग्रेस छोड़ेंगे लेकिन बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. वहीं अमरिंदर सिंह ने हरीश रावत पर भी निशाना साधा था और कहा था कि उनकी जगह हरीश चौधरी को पंजाब का पार्टी प्रभारी बनाया जाए.
यह भी पढ़ें:
Punjab Crisis: कांग्रेस ने कहा- अमरिंदर सिंह को मुखौटे के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है BJP, पार्टी ने अपमान नहीं किया
सामना में शिवसेना की कांग्रेस को सलाह, कहा- फुलटाइम अध्यक्ष की जरूरत, सिद्धू-अमरिंदर की खुशामद से कुछ नहीं होगा