Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) सोमवार रात को महाराष्ट्र में प्रवेश कर गई. रात में महाराष्ट्र के नांदेड़ (Nanded) जिले में पहुंचने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और दूसरे कांग्रेस नेताओं ने एकता मशाल यात्रा निकाली.
यात्रा के 61वें दिन महाराष्ट्र के नांदेड़ पहुंचकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चाहे आंधी आए या तूफान, भारत जोड़ो यात्रा को कोई नहीं रोक सकता है. यह यात्रा श्रीनगर (Srinagar) जाकर ही रुकेगी और वहां हम राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का मकसद देश को एकजुट करना है. राहुल गांधी ने कहा कि अगले दो हफ्ते में हम इस राज्य का दर्द और दुख सुनेंगे. इस दौरान राहुल गांधी ने युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इस देश में बेरोजगारी ज्यादा हो रही है. आज इस देश का सच ये है कि इस देश में युवा को रोजगार नहीं मिल सकता है.
महाराष्ट्र पहुंचने पर राहुल गांधी का स्वागत
नांदेड़ पहुंचने पर राहुल गांधी की यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी भारी भीड़ थी.
राहुल गांधी महाराष्ट्र में अपनी 13 दिनों की यात्रा के दौरान 15 विधानसभा और 6 संसदीय क्षेत्रों में करीब 381 किलोमीटर का सफ़र तय करेंगे. इस दौरान वह रोजाना 22 से 23 किलोमीटर चलेंगे. राज्य में भारत जोड़ो यात्रा नांदेड़, हिंगोली, वाशिम और अकोला और बुलढाणा जिलों से होकर गुजरेगी.
यात्रा में शरद पवार भी होंगे शामिल!
एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भी इस यात्रा में 8 नवंबर को शामिल होने की उम्मीद है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के भी महाराष्ट्र में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेने की संभावना है. इससे पहले सोमवार शाम तेलंगाना में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सफर पूरा हो गया.
इस दौरान राहुंल गांधी ने तेलंगाना के 8 जिलों में करीब 390 किलोमीटर की दूरी तय की. कांग्रेस की कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर को कन्याकुमारी से हुई थी. करीब 5 महीने तक चलने वाली 3570 किलोमीटर की यह यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों तक जाएगी.
ये भी पढ़ें- Congress Twitter: कोर्ट ने कांग्रेस के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक करने का दिया आदेश, KGF-2 के गाने से जुड़ा है मामला