नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधानसभा चुनावों में मुख्य वादे रहे फ्री वाई-फाई और मोहल्ला सभा के लिए दिल्ली बजट में कोई ध्यान नहीं दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फ्री वाई-फाई के तीन से चार प्रारूपों पर सरकार काम कर रही है और इस पर जल्द निर्णय किया जाएगा.


केजरीवाल ने कहा, ‘‘अब तक सरकार के पास प्रस्तावित फ्री वाई-फाई के तीन से चार प्रारूप हैं. एक प्रारूप में फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाने का प्रस्ताव है जबकि एक अन्य में हॉटस्पॉट लगाने की बात कही गई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को इनमें से एक प्रारूप चुनना है. हम इसमें कोई गलती नहीं करना चाहते क्योंकि पूरे महानगर में फ्री वाई-फाई मुहैया कराना आसान काम नहीं है.’’