Ashok Gehlot: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) को लेकर सरगर्मी तेज होती जा रही है. इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे चल रहे अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार गांधी परिवार से कोई भी पार्टी प्रमुख नहीं बनेगा. इसी के साथ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे खुद पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे और राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी जगह कौन लेगा, इस पर फैसला सोनियां गांधी करेंगी.
अशोक गहलोत ने क्या कुछ कहा?
अशोक गहलोत ने कहा, "मैंने पहले भी कहा एक बार मुझे राहुल जी को रिक्वेस्ट करनी थी जब सब PCCs प्रस्ताव पास कर रही है कि आपको अध्यक्ष बनना चाहिए तो फिर आप स्वीकार कीजिए, मैंने काफी बातचीत करने की कोशिश की पर उनका कहना है कि हमने फैसला कर लिया कि एक बार कोई गांधी फैमिली का व्यक्ति उम्मीदवार नहीं होगा."
अशोक गहलोत ने कहा, "ये उन्होंने (राहुल गांधी) स्पष्ट कह दिया है कि मुझे मालूम है सब लोग चाहते भी हैं और मैं सम्मान करता हूं उनकी बातों का, PCCs ने प्रस्ताव पास किया, कार्यकर्ता चाहते हैं तो मेरे दिल में उनके प्रति सम्मान बहुत ज्यादा है पर एक बार हमने तय कर लिया कि इस बार नॉन-गांधी फैमिली का कोई व्यक्ति अध्यक्ष बने."
'मुझे अध्यक्ष पद के लिए कॉन्टेस्ट करना है'
अशोक गहलोत ने खुद के चुनाव लड़ने पर भी स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने कहा, ये तय है कि मुझे अध्यक्ष पद के लिए कॉन्टेस्ट करना है, पर मैं देखता हूं ये पार्टी इनर डेमोक्रेसी की बात है, एक नई शुरुआत हम लोग करें सब मिलकर और मुझे उम्मीद है कि जो हालात देश के हैं, उसके लिए प्रतिपक्ष का मजबूत होना बहुत जरूरी है, उसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."
कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री?
अशोक गहलोत ने कहा, "मीडिया में चर्चा है कि मैं मुख्यमंत्री और अध्यक्ष पद दोनों पर बना रहना चाहता हूं, लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं की ऐसी को कोई बात नहीं है. पार्टी हाईकमान जो तय करेगा वो मुझे मान्य होगा. मैं कभी भी किसी पद पर बने रहने के लिए जिद्द नहीं करता हूं. राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगा. नामांकन करने का समय नजदीक आ गया था इसलिए नामांकन करना पड़ा."
राजस्थान के सीएम पद को लेकर प्रियंका गांधी की क्या राय है?
सूत्रों के मुताबिक, अशोक गहलोत ने दोनों पदों पर बने रहने के लिए राहुल गांधी को मनाने की कोशिश की थी. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि यह संभव नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका गांधी भी सचिन पायलट को राजस्थान का सीएम बनाने के पक्ष में हैं. राहुल गांधी ने कोच्चि में यह स्पष्ट कर दिया कि उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए 'एक व्यक्ति, एक पद' के फैसले को अमल में लिया जाएगा.
सूत्र यह भी बता रहे हैं कि कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' राजस्थान में भी 21 दिन की होगी. राहुल गांधी चाहते हैं कि जब अक्टूबर-नवंबर में वह राजस्थान में पदयात्रा करें, उससे पहले सीएम पद के मुद्दे को सुलझा लिया जाए.
ये भी पढ़ें- सचिन पायलट बनाम सीपी जोशी ! राजस्थान के अगले CM को लेकर बढ़ा सस्पेंस, अब तक कौन है रेस में आगे ?
ये भी पढ़ें- अमित शाह ने नीतीश कुमार को बताया धोखेबाज और सत्ता का लालची, लालू यादव को दी ये नसीहत- 10 बड़ी बातें