गुवाहाटी: मुसलमानों के उत्पीड़न और देश के कई हिस्सों में 'जय श्री राम' बोलने के लिए मजबूर करने की खबरों के बीच, बीजेपी प्रवक्ता और असम अल्पसंख्यक विकास बोर्ड के अध्यक्ष सैयद मुमिनुल असवाल ने विवाद को कम करने की मांग करते हुए कहा, ''कोई हर्ज नहीं है अगर मुसलमान 'जय श्री राम' बोलते हैं.''
टाईम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सैयद मुमिनुल ने कहा, ''जय श्री राम कहने के लिए इस्लाम में कोई प्रतिबंध नहीं है. मुसलमान 'जय श्री राम' कह सकते हैं. राम एक राजा थे, जिनके लिए हम राम राज्य की बात करते हैं. राम एक युग-निर्माता थे. 'जय श्री राम' कहने पर कोई प्रतिबंध नहीं हो सकता."
बयान उसी तर्ज पर है जिस तरह केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हाल ही में दिया था. उन्होंने कहा था कि "आपको किसी को कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए. लेकिन आप 'वंदे मातरम' गाने से इनकार नहीं कर सकते. दोनों तरफ कोई कठोरता नहीं होनी चाहिए."
यह भी देखें