नई दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जासूसी के संदेह में पकड़े गए भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी को निगरानी के आधार पर हिरासत में लिया गया और कोई कार्रवाई जल्दबाजी में नहीं की गई.
यहां वायुसेना मुख्यालय में तैनात एक ग्रुप कैप्टन को सेना ने जासूसी और संवेदनशील दस्तावेजों तक पहुंच हासिल करने की संभावित कोशिश में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया है.अधिकारियों ने बताया कि सीतारमण को पहले ही अधिकारी के खिलाफ की गई कार्रवाई से अवगत करा दिया गया है.
राजस्थान में बीजेपी को कांग्रेस ने दी मात, बंगाल में ‘दीदी’ का जादू बरकरार
इस मामले के बारे में पूछे जाने पर रक्षा मंत्री ने बताया कि उसे हिरासत में लेने के पर्याप्त कारण थे. गौर करने वाली बात ये है कि सूत्रों ने हाल ही में बताया था कि इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं वह ‘हनी ट्रैप’ (मोहपाश) का तो शिकार नहीं हुआ.