नई दिल्ली: सरकार के लाख प्रयास के बावजूद भारतीय की तमाम यूनिवर्सिटी ग्लोबल रैंकिंग में फिसड्डी साबित हो रही हैं. बुधवार को जारी टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग- 2019 के नतीजे भी भारतीय शिक्षा संस्थानों के लिए निराशाजनक रहे. देश के किसी भी संस्थान को टॉप 250 की ग्लोबल रैंकिंग में जगह नहीं मिल पाई. वेबसाइट पर जारी की गई इस रैंकिंग में विश्वभर से 1250 यूनिवर्सिटी को शामिल किया गया है. इस रैंकिंग में 49 भारतीय कॉलेजों को जगह दी गई है, लेकिन देश के एक भी यूनिवर्सिटी और कॉलेज टॉप 250 की रैंकिंग में नहीं आ सके हैं जो कि चिंता का विषय है.


रैंकिंग में भारतीय शिक्षण संस्थानों में देश के प्रसिद्ध भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु को पहला स्थान मिला है. आईआईटी बॉम्बे की रैंकिंग में इस साल गिरावट दर्ज की गई है और उसे आईआईएस बेंगलुरु और आईआईटी इंदौर के बाद लिस्ट में जगह दी गई है. रैंकिंग में एशियन यूनिवर्सिटी की बात करें तो इस बार चीन की शिन्हुआ यूनिवर्सिटी को एशिया के सबसे बढ़िया संस्थान का दर्जा मिला है और यह लिस्ट में पहले पायदान पर है.


पिछले बार की रैंकिंग में सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी एशियन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की रैंकिंग लिस्ट में टॉप पर थी जिसे अब चीन की यूनिवर्सिटी ने पीछे छोड़ दिया है. वैश्विक रैंकिंग की बात करें तो इसमें शिन्हुआ यूनिवर्सिटी 22वें स्थान पर है. वहीं, विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी की बात करें तो इसमें यूनाइटेड किंगडम की यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड और यूनिवर्सिटी और केंब्रिज पहले दो स्थानों पर काबिज है.


टॉप भारयीय इंस्टीट्यूट
1. भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु (251-300)
2. आईआईटी इंदौर (351-400)
3. आईआईटी बॉम्बे (401-500)
4. आईआईटी रुड़की (401-500)
5. जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (401-500)
6. आईआईटी दिल्ली (501-600)
7. आईआईटी कानपुर (501-600)
8. आईआईटी खड़गपुर (501-600)
9. सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (501-600)
10. अमृता यूनिवर्सिटी (601-800)


यह भी पढ़ें-


कॉल म्यूट और कॉल ड्रॉप से परेशान हुए PM मोदी, जल्द सुधार के दिए निर्देश

एबीपी के प्राइम टाइम शो घंटी बजाओ का वीडियो देखें