देश में कोरोना की रफ्तार कम हो गई है. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकारों ने अपने स्तर पर कई अभियान चलाए थे. इन अभियानों में लोगों को जागरूक करने का काम किया गया था. इसी में से एक था कोरोना का कॉलर ट्यून. कोरोना के इस दौर में किसी को फोन करने पर एक खास कॉलर ट्यून सुनाई पड़ती है, जिसमें लोगों के महामारी को लेकर जागरूक किया जाता है. सरकार अब इसे बंद करने पर विचार कर रही है. 


न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवालों से कहा कि कोविड-19 पर कॉलर ट्यून जल्द बनने हो वाला है. बता दें कि आप जब भी किसी को कॉल करते हैं तो पूरा ऑडियो बजने के बाद ही रिंग जाती है. लोगों की तरफ से कहा गया कि वे इससे परेशान हो गए हैं. इसलिए सरकार अब इस दिक्कत को दूर करने जा रही है. फोन के रिंग होने से पहले कोरोना का कॉलर ट्यून लगाने का निर्देश स्वास्थ्य मंत्रालय के कहने पर डीओटी ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को दिया था.


कॉलर ट्यून में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की आवाज थी, जिसमें अभिनेता ने महामारी के लिए सुरक्षा उपायों को बताया था. बाद में जनवरी 2021 में इसे महिला की आवाज से बदल दिया गया. कॉलर ट्यून ने लोगों को यह याद दिलाने में भी भूमिका निभाई कि कोरोना से बचने के लिए टीका जरूर लगवाए और अफवाहों पर विश्वास नहीं करें.


ये भी पढ़ें- हाथापाई, सस्पेंशन और निष्कासन... दिल्ली से बंगाल तक दिनभर विधानसभा में ऐसे होता रहा बवाल


Ruckus in State Assemblies: वो मौके जब राज्यों की विधानसभाओं में चले लात-घूंसे, स्पीकर पर फेंकी गई थी कुर्सी