लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने आज अपनी चौथी कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं. सरकार ने बैठक में स्कूलों में महापुरुषों के जन्मदिन और पुण्यतिथि पर छुट्टियां रद्द करने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है.


भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त योगी सरकार
आज हुई कैबिनेट मीटिंग को ब्रीफ करते हुये योगी सरकार में प्रवक्ता श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. भू-माफिया को रोकने के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया जाएगा. कैबिनेट में लिए गए फैसले के मुताबिक अब सार्वजनिक स्थानों पर धर्म के नाम पर कब्जे नहीं होंगे.


बैठक में सरकारी जमीनों पर जिन लोगों ने कब्ज़ा किया है उन पर सख्त कार्यवाही और सरकारी जमीनों पर जिन लोगों ने कब्ज़ा किया है उन्हें 2 महीने के अन्दर चिह्नित करने का फैसला लिया गया है.


दबंगों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही
दबंगों की शिकायत पर पुलिस तुरन्त कार्यवाही करेगी. शिकायत न सुनने पर उन कर्मचारियों, अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. ऑनलाइन माध्यम से लोग जन सुनवाई डॉटकॉम पर शिकायत कर सकेंगे.


महापुरुषों की जयंती पर होने वाली छुट्टी रद्द
महापुरुषों के जन्मदिन- पुण्यतिथि पर होने वाली 15 छुट्टियों को रद्द कर दिया है. इन 15 छुट्टियों में स्कूलों में कम से कम एक घंटे पढ़ाई करानी होगी. इसके साथ ही स्कूल और कॉलेज बच्चों को महापुरुषों से जुड़ी जानकारी भी देंगे.


गोरखपुर में संस्कृति विभाग का ऑडिटोरियम
कैबिनेट बैठक में गोरखपुर में संस्कृति विभाग का ऑडिटोरियम बनाने का भी प्रस्ताव है.