(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Eknath Shinde U Turn: राष्ट्रीय पार्टी के सपोर्ट वाले बयान से पलट गए शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे, कल कहा कुछ और अब...
Maharashtra Political Crisis Update: शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे अब अपने उस बड़े बयान से पलट गए हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक राष्ट्रीय पार्टी का समर्थन उनके विधायक समूह के साथ है.
Eknath Shinde New Remark: शिवसेना (Shiv Sena) के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में एक दिन पहले एक बयान देकर खलबली मचा दी थी, अब उन्होंने अपने उस बयान से यूटर्न ले लिया है. एकनाथ शिंदे ने अब कहा है कि हमारे संपर्क में कोई राष्ट्रीय दल (National Party) नहीं है. शिंदे का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब उन्होंने एक दिन पहले ही दावा किया था कि एक शक्तिशाली राष्ट्रीय पार्टी का समर्थन उनके विधायक समूह के साथ है.
एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने महाराष्ट्र की सियासी उठापटक के बीच दांव चलते हुए गुरुवार को एक वीडियो में विधायकों से कहा था कि वे (BJP) एक राष्ट्रीय पार्टी हैं. हमें उनका समर्थन हासिल है. शिंदे ने कहा कि उन्होंने मुझे बताया है कि जो निर्णय लिया है वह ऐतिहासिक है और जब जरूरत होगी वे मौजूद रहेंगे. सियासी गलियारों में कयासों का दौर गर्म है और कहा जा रहा था कि शिंदे बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. हालांकि शिंदे ने अपने बयान में किसी भी दल का नाम न लेते हुए एक राष्ट्रीय पार्टी शब्द का इस्तेमाल किया था.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे गुट में बढ़ती जा रही विधायकों की संख्या, अब राज्यपाल को भेजेंगे हस्ताक्षर वाली चिट्ठी
क्या बोली बीजेपी?
एकनाथ शिंदे का यूटर्न अचानक क्यों? इसके बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी हो सकता है. हालांकि आज भी भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र के चीफ चंद्रकांत पाटिल ने साफ कर दिया है कि शिवसेना में चल रही उथल-पुथल से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है. वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने सीएम उद्धव ठाकरे से मीटिंग से पहले दावा करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी एनसीपी का समर्थन उद्धव ठाकरे के साथ ही है.
ये भी पढ़ें- 48 BJP नेताओं पर दर्ज 10 साल पुराना केस वापस लेगी गहलोत सरकार, BJP विधायक चन्द्रकांता मेघवाल समेत ये नेता शामिल