एक्सप्लोरर
Advertisement
ना फेरा, ना निकाह..एक मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की ने किया जरा हटके सेलिब्रेशन
नई दिल्ली: देशभर में चल रही तमाम राजनैतिक खबरें और खेल के मैदान में बनते टूटते रिकॉर्ड के बरअक्स हम आपको एक ऐसी कहानी सुनाने जा रहे हैं, जिसमें प्रेम की दुनिया आबाद है.
हमारे समाज में हिंदू-मुस्लिम के बीच एक खाई पैदा हो चुकी है. इसी बीच जुनैद शेख और गरिमा जोशी का रिश्ता हमारे आपसी भाईचारे पर उभरे जख्मों पर मरहम की तरह है. एक मुस्लिम लड़का और हिंदू लड़की शादी के रिश्ते में बंधने जा रहे है. लेकिन सबसे खास बात यह है कि इसके लिए ना वह निकाह कर रहे हैं और ना ही अग्नि के सात फेरे ले रहे हैं. जुनैद की मानें तो वह इस रिश्ते को बस सेलीब्रेट कर रहे हैं. यह दो परिवार के अलग-अलग संस्कृति का जश्न है.
खुशी इस बात की है कि दोनों के रिश्ते के उनके घर वालों ने दिल से कुबूल किया है. जहां एक तरफ जुनैद और गरिमा ने समाज को एक बेहद ही सकारात्म संदेश दिया है, वहीं दूसरी तरफ दोनों के घर वालों ने जो मिसाल कायम की है..उसकी तारीफ में शब्द कम पड़ जाएंगे.
दोनों के इस खूबसूरत रिश्ते को शटरडाउन फोटोग्राफी ने कैमरे में कैद करने का फैसला किया है. एनडीटीवी डॉट कॉम के मुताबिक शटरफोटोग्राफी ने जुनैद और गरिमा के वेडिंग का वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
अब तक इस वीडियो को 38 हजार लोगों ने देखा है. चार मिनट सोलह सेकेंड के इस वीडियो को फेसबुक पर 17 अप्रैल को अप्लोड किया गया था. यह अंग्रेजी भाषा रिकॉर्ड किया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement