J&K: राज्यपाल सत्यपाल मलिक का दावा, घाटी में पिछले 5 महीनों में आतंकियों ने नहीं की कोई घुसपैठ
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि पिछले पांच महीनों में घाटी में आतंकवादियों की घुसपैठ की घटना रुक गई है.
शिरडी: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को दावा किया कि पिछले पांच महीनों में घाटी में आतंकवादियों की घुसपैठ रुकी है वहीं पत्थरबाजी की घटनाएं भी इस दौरान घटी हैं. कश्मीर में 20 जून, 2018 से राष्ट्रपति शासन लागू है.
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि उत्तरी राज्य में दो से तीन आतंकवादी हर रोज मारे जा रहे हैं. साथ ही कहा कि चरमपंथियों को संदेश दिया जा रहा है कि “गलत रास्ता” चुनने से उन्हें कुछ नहीं मिलेगा.
राज्यपाल जे एंड के बैंक शाखा के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से कहा, “जम्मू-कश्मीर में पिछले पांच महीनों में नए आतंकवादियों का प्रवेश नहीं हुआ है. पत्थरबाजी की घटनाएं भी कम हुई हैं. अब हर दिन दो से तीन आतंकवादी मारे जा रहे हैं.”
बता दें कि राज्य में पीडीपी और बीजेपी मिलकर सरकार चला रही थी. हालांकि दोनों के बीच उठे मतभेद के बाद गठबंधन टूट गया था. जिसके बाद पहले राज्यपाल शासन और फिर राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है.
पुलवामा में आतंकियों के मंसूबे नाकाम: सेना के काफिले पर IED ब्लास्ट में 9 जवान, 2 नागरिक जख्मी