गांधीनगरः गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने राजनीति तेज कर दी है. गुजरात के जूनागढ़ में आप के नेता इसुदान गढ़वी और हीरा कारोबारी महेश सवानी पर हुए हमले को लेकर मौजूदा बीजेपी की सरकार पर बिना नाम लिए तंज कस. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ये हिंसा आपकी बौखलाहट दिखा रही है. उन्होंने कहा कि यह आपकी हार है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''अगर इशुदान और महेश भाई जैसे लोगों पर गुजरात में खुलेआम हमला हो रहा है तो तो गुजरात में कोई सुरक्षित नहीं है. ये हिंसा आपकी बौखलाहट है, आपकी हार है. लोगों को अच्छी सहूलियतें देकर उनका दिल जीतिए, विपक्ष पर हमले कराकर उन्हें डराइए मत. ये लोग डरने वाले नहीं.''
आप गुजरात में लड़ेगी विधानसभा चुनाव
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में लड़ने का ऐलान किया है. यही कारण है कि आप के नेता पूरे राज्य में प्रचार अभियान में अपनी ताकत झोंक रहे हैं.
चुनावी अभियान में ही आप के नेता इसुदान गढ़वी और महेश सवानी जूनागढ़ के लेरिया गांव में लोगों से संपर्क साधने के लिए जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ आप के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
जनसंपर्क अभियान के दौरान हमला
आप नेताओं ने आरोप लगाया कि जनसंपर्क अभियान के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इस कथित हमले में आप के कई लोगों को चोटें आई और एक कार्यकर्ता व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
कथित हमले को लेकर आप ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे बीजेपी का हाथ है. इस घटना को लेकर केजरीवाल ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने पूरे घटनाक्रम को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बात की.
सीरम इंस्टीट्यूट को झटका, सरकारी पैनल ने बच्चों पर Covavax के ट्रायल की नहीं दी अनुमति- सूत्र