हवाई यात्रा के बाद दिल्ली में सांसदों के आइसोलेशन के लिये कोई आदेश जारी नहीं: गृह मंत्रालय
संसदीय समितियों की बैठक को लेकर कुछ सांसदों ने राज्यसभा सभापति की बैठक में शामिल होने पर आइसोलेशन के नियमों का मुद्दा उठाया था.इस पर गृह मंत्रालय का कहना है कि उनके द्वारा आइसोलेशन के लिये ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है.
नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि संसद की स्थायी समिति की बैठकों में शामिल हो रहे सांसदों को अपनी घरेलू हवाई यात्रा के बाद दिल्ली में आइसोलेशन में रहने की जरूरत नहीं है. राज्यसभा सचिवालय को भेजे गए एक संवाद में गृह मंत्रालय ने कहा कि उसने आइसोलेशन के लिये ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है, यद्यपि कुछ राज्यों ने घरेलू हवाई यात्रियों को आगमन पर कुछ दिन के लिये आइसोलेशन में रहना अनिवार्य किया है.
सांसदों ने मांगी थी आइसोलेशन से छूट
यह मुद्दा कुछ सांसदों ने उठाया था जिन्हें राष्ट्रीय राजधानी में स्थायी समिति की बैठकों में हिस्सा लेना था और उन्होंने ऐसे आइसोलेशन से छूट मांगी थी. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर स्थायी संसदीय समिति की बैठक 10 जुलाई को हुई थी जबकि गृह मामलों की संसदीय समिति की एक बैठक 15 जुलाई को प्रस्तावित है.
राज्यसभा सभापति की बैठक में होने था शामिल
संसदीय समितियों की बैठक शुरू होने के संदर्भ में कुछ सदस्यों ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू के समक्ष बैठक में शामिल होने से जुड़ी कठिनाइयों का मुद्दा उठाते हुए कुछ राज्यों द्वारा अपनाए जा रहे आइसोलेशन के नियमों का जिक्र किया था. सूत्रों ने कहा कि नायडू ने सचिवालय से इस बारे में पूछा था जिसने इस संदर्भ में गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था.राज्यसभा सचिवालय के पत्र के जवाब में गृह मंत्रालय दी छूट
सात जुलाई 2020 को राज्यसभा सचिवालय के लिखे पत्र के संदर्भ में गृह मंत्रालय ने कहा, “इस संदर्भ में, यह सूचित किया जाता है कि ऐसा कोई प्रावधान गृह मंत्रालय के आदेश में नहीं है जिसके तहत घरेलू विमान यात्रियों को आगमन पर आइसोलेशन में जाना पड़े.” मंत्रालय ने कहा, “हालांकि, कुछ राज्यों ने ऐसी बंदिशें लागू कर रखीं हैं जो स्थिति के उनके आकलन के आधार पर हैं.”
इसे भी देखेंः सचिन पायलट को बीजेपी नेता बताने वाले बयान पर पीएल पुनिया की सफाई, कहा- सिंधिया की जगह गलती से लिया नाम
जानिए हाल ही में किन बड़े कांग्रेसी नेताओं ने छोड़ी पार्टी और खिलाया कमल