चंडीगढ़: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री पद के लिये कोई रिक्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को 2024 को ध्यान में रखकर मेहनत करनी चाहिये. सत्तारूढ़ एनडीए में सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पासवान ने नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की पिछले चार वर्षों की उपलब्धियां स्वतंत्रता के बाद से किसी और सरकार की उपलब्धियों से अधिक हैं.


पासवान ने दलित मुद्दे पर भी विस्तार से बोला. उन्होंने स्वीकार किया कि सरकार के साथ पहले दलित मुद्दे पर धारणा को लेकर समस्या थी, लेकिन उसे दुरुस्त कर दिया गया है. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में राजग सरकार को गरीब, दलित और किसान समर्थक बताया. पासवान ने ऐसा एनडीए के सहयोगी के तौर पर पूछे गए उनके अनुभव के प्रश्न पर यह उत्तर दिया.


मंत्री पासवान ने कहा कि मोदी सरकार पिछले चार वर्षों से सत्ता में है. इस अवधि के दौरान इस सरकार की उपलब्धियों को गिनेंगे तो स्वतंत्रता के बाद से किसी अन्य सरकार से इसकी उपलब्धियां बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर कोई आरोप नहीं है. वह साधारण बैकग्राउंड से आते हैं. 24 घंटे में वह 20 घंटे काम करते हैं. यह सरकार आम आदमी और गरीबों के लिए जनधन योजना, आम आदमी बीमा योजना लाई. इसके अलावा भारत आर्थिक महाशक्ति के तौर पर इस सरकार में उभर रहा है.


खाद्य मंत्री ने कहा कि एलजेपी ने उस वक्त एनडीए का समर्थन किया जब उसके पास सिर्फ दो अन्य सहयोगी- अकाली दल और शिवसेना थे. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से हम (एलजेपी) कह रहे हैं कि 2019 में कोई रिक्ति नहीं है. कांग्रेस और विपक्ष कड़ी मेहनत कर सकता है, लेकिन उन्हें महसूस करना चाहिये कि 2019 में कोई रिक्ति नहीं है. विपक्षी दलों को 2019 नहीं, 2024 के लिये कठोर परिश्रम करना चाहिए.