नई दिल्ली: एक आरटीआई आवेदन के जरिए खुलासा हुआ है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव में ‘पाकिस्तान की साजिश’ का जो आरोप लगाया था उसका को ठोस आधार नहीं था. कांग्रेस ने इस बात को लेकर कहा है कि पीएम मोदी देश से मांफी मांगे. पार्टी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए इस स्तर की राजनीति करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए.


कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘गुजरात चुनाव के समय प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान की साजिश से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व सेना प्रमुख दीपक कपूर और कुछ अन्य प्रमुख लोगों के नाम लिए थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आरटीआई के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय कह रहा है कि प्रधानमंत्री के पास यह सूचना अनौपचारिक स्रोत से आई थी. हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री अनौपचारिक स्रोत के आधार पर सनसनीखेज आरोप लगाने के लिए देश से माफी मांगे.’’


कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री हर चुनाव में अपने पद की मर्यादा भूल जाते हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के चुनाव के दौरान कब्रिस्तान और श्मशान की बात की. फिर गुजरात के समय पाकिस्तान की साजिश की बात करने लगे.’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या वाले एक कथित पत्र के बारे में पूछे जाने पर खेड़ा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के लिए किसी तरह की धमकी की बात हो, चाहे वह अफवाह ही क्यों न हो, उसकी जांच होनी चाहिए. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.’’