मुंबई: मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने वाले ब्रिटेन, यूरोप, मिडिल ईस्ट, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के पैसेंजरों को अब एक सप्ताह का अनिवार्य क्वारंटीन नहीं होना होगा, बशर्ते उन्होंने कोविड-19 की वैक्सीन लगवा ली हो. मुंबई नगरपालिका ने इससे संबंधित नई एडवाइजरी जारी की है. नई एडवाइजरी में बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को भी छूट दी गई है. एडवाइजरी के मुताबिक जो पैसेंजर 65 साल से ज्यादा की उम्र के हैं, जिन महिलाओं की प्रेग्नेंसी एडवांस्ड स्टेज में हैं और जो पैरेंट्स पांच साल से छोटे बच्चे के साथ हैं, उन्हें भी अनिवार्य क्वारंटीन से छूट दी जाएगी.
इससे पहले उपरोक्त देशों से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय पैसेंजरों को महाराष्ट्र पहुंचने पर सात दिनों तक अनिवार्य संस्थागत क्वारंटीन में जाना होता था, चाहे उसकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव ही क्यों न हो, लेकिन अब इन पैसेंजरों को इससे छूट दे दी गई है.
गंभीर बीमारी से जूझ रहे व्यक्तियों को भी छूट
मुंबई नगरपालिका की नई एडवाइजरी के मुताबिक जो अंतर्राष्ट्रीय पैसेंजर गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें भी अनिवार्य क्वारंटीन नहीं होना होगा. एडवाइजरी में कहा गया है कि कैंसर, शारीरिक अक्षमता, मानसिक बीमारी, सेरीब्रल पाल्सी जैसे असाध्य बीमारी से पीड़ित व्यक्ति जिन्हें तत्काल चिकित्सा की जरूरत है, उन्हें भी क्वारंटीन में जाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए उन्हें इन बीमारियों से संबंधित मेडिकल डॉक्यूमेंट दिखाना होगा. इसके अलावा लाइफ सेविंग सर्जरी और गंभीर बीमारी के इलाज के लिए आने वाले डॉक्टरों को भी क्वारंटीन से छूट मिलेगा.
सात दिनों का इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन अनिवार्य
बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, बच्चे, गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति, इलाज के लिए आने वाले डॉक्टरों के अलावा अन्य देशों से आने वाले अंतर्राष्ट्रीय पैसेंजरों को मुंबई आने पर सात दिनों का अनिवार्य संस्थागत क्वारंटीन में रहना होगा. इतना ही नहीं इसके बाद उन्हें सात दिनों का होम क्वारंटीन में भी रहना होगा. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का नया विस्फोट हो गया है. पिछले 24 घंटे में अकेले महाराष्ट्र में 27 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसी वजह से महाराष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय पैसेंजरों के लिए गाइडलाइन को सख्त बना दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: महाराष्ट्र में 30 हजार नए केस दर्ज, मुंबई में बस-रेलवे स्टेशन और मॉल में एंटिजन टेस्ट आज से
Corona की दूसरी लहर के बीच Vaccination की धीमी रफ्तार पर उठ रहे सवाल
इन देशों से आने वाले इंटरनेशनल पैसेंजर्स को मुंबई में नहीं होना होगा क्वारंटीन, शर्तों के साथ नई एडवाईजरी जारी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
22 Mar 2021 08:26 AM (IST)
मुंबई में कोरोना विस्फोट को देखते हुए बीएमसी ने नई एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में प्रेग्नेंट महिलाएं, बच्चों और बुजुर्गों के अलावा सभी अंतर्राष्ट्रीय पैसेंजरों के लिए सात दिनों का इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -