नई दिल्लीः कल यानी 2 मई की रात से 3 मई की सुबह 5 बजे तक आप रेलवे की ऑनलाइन टिकटिंग साइट आईआरसीटीसी सहित सभी ऑनलाइन सर्विसेज से टिकट बुक नहीं करा पाएंगे. रेल का पैसेंजर रिज़र्वेशन सिस्टम 2 मई की रात 10:45 से 3 मई को सुबह पांच बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान कोई भी ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हो पाएगा.
ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) को अपडेट किया जा रहा है. रेलवे अपने ऑनलाइन सिस्टम में कुछ नए फीचर्स और अपडेट जोड़ने जा रहा है जिसके बाद ये ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम और एडवांस हो जाएगा. इसके जरिए रेलवे का उद्देश्य है कि-
1. रेलवे यात्रियों को टिकट बुक कराते समय अधिक सुरक्षा प्रदान की जा सके
2. साइट की मेंटेनेन्स किया जा सके
3. साइट को अपग्रेड किया जा सके
इस दौरान न तो ट्रेन टिकट बुक किए जा सकेंगे और न ही कैंसिल किए जा सकेंगे. इस दौरान रेलवे की सभी तरह की कंप्यूटराइज्ड पूछताछ सेवा भी बंद रहेगी. इस दौरान आईवीआरएस टच स्क्रीन, कॉल सेंटर और रेलवे के फोन नंबर 139 के जरिए भी आपको ट्रेनों की जानकारी नहीं मिल पाएगी. 2 मई यानी कल रात 10:45 से लेकर परसों यानी 3 मई की सुबह पांच बजे तक आपको रेलवे से टिकट और बुकिंग संबंधी किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाएगी तो अगर आने वाले 1-2 दिन में आपको कहीं ट्रेन से जाना है तो कल ही इसकी जानकारी रेलवे से ले लें.
सरकार के लिए खुशखबरीः अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 1.03 लाख करोड़ रुपये रहा