नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने आज कहा कि हाल में हुए उपचुनावों में बीजेपी की कोई वास्तविक जीत नहीं हुई क्योंकि यह 10 में से केवल पांच सीट ही जीत सकी और मध्य प्रदेश में एक सीट कांग्रेस के हाथों खो दी.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के हाथों अटेर विधानसभा सीट हारी बीजेपी
उपचुनाव परिणामों की घोषणा के एक दिन बाद पूर्व वित्त मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, '10 उपचुनावों में से बीजेपी केवल पांच जीत सकी, गैर बीजेपी दलों ने पांच सीट जीतीं.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘दिन की असली हेडलाइन है कि बीजेपी मध्य प्रदेश में कांग्रेस के हाथों अटेर विधानसभा सीट हारी.'
आपको बता दें कि बीजेपी ने सात राज्यों और दिल्ली में 10 विधानसभा सीटों में से आधी जीतीं. कांग्रेस ने तीन और तृणमूल कांग्रेस ने एक तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी एक सीट जीती.
एमपी, असम और हिमाचल की सीट बीजेपी ने रखी बरकरार
भगवा दल द्वारा जीती गईं पांच सीटों में से पार्टी ने तीन सीट बरकरार रखीं, जबकि दो सीट, दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट आम आदमी पार्टी से और राजस्थान की धौलपुर सीट बीएसपी से छीनी. इसके साथ ही बीजेपी ने मध्य प्रदेश की बांधवगढ़ सीट, हिमाचल प्रदेश की सुरक्षित सीट भोरंज और असम की धेमाजी सीट बरकरार रखीं.
कर्नाटक में अपना प्रभाव बरकरार रखते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस ने नंजनगुड और गुंडलुपेट विधानसभा सीट बरकरार रखीं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अटेर विधानसभा सीट भी 857 मतों के अंतराल से बरकरार रखी.
पश्चिम बंगाल में दूसरे नंबर पर रही बीजेपी
पश्चिम बंगाल की कांति दक्षिण सीट तृणमूल कांग्रेस ने जीती जहां बीजेपी दूसरे नंबर पर रही, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सत्तारूढ़ बीजेपी को हराकर लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट बरकरार रखी.