नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. सफदरजंग वेधशाला में सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो कि इस मौसम के हिसाब से सामान्य तापमान है. आर्द्रता का स्तर 56 फीसदी दर्ज किया गया.


शहर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. हालांकि मौसम का हाल बताने वाली निजी संस्था स्काईमेट वेदर ने पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने दिन भर आकाश साफ रहने की संभावना जताई. अधिकारी ने दिल्ली में अगले दो दिनों तक लू के प्रकोप की भी संभावना जतायी.


सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. आर्द्रता का स्तर 22 से 74 फीसदी के बीच रहा. पालम, आयानगर और जफरपुर मौसम केन्द्रों में अधिकतम तापमान क्रमश: 45.2, 44.6 और 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


उन्होंने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार बड़े क्षेत्र में जब तापमान लगातार दो दिन तक 45 डिग्री सेल्सियस तक रहता है, तब ‘लू’ की स्थिति घोषित की जाती है. वहीं, जब लगातार दो दिन तक तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाए तो इसे गंभीर ‘लू’ माना जाता है.


राष्ट्रीय राजधानी जैसे छोटे क्षेत्र में एक दिन के लिए भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाए, तो ‘लू’ की स्थिति घोषित कर दी जाती है.