दिल्ली में भीषण गर्मी ने तोड़ा 22 साल पुराना रिकॉर्ड, 47.6 डिग्री दर्ज हुआ तापमान
दिल्ली समेत उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. सोमवार को मौसम विभाग उत्तर भारत के कई हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था.
![दिल्ली में भीषण गर्मी ने तोड़ा 22 साल पुराना रिकॉर्ड, 47.6 डिग्री दर्ज हुआ तापमान No relief from heatwave in delhi temperature can go up to 48 degrees tomorrow दिल्ली में भीषण गर्मी ने तोड़ा 22 साल पुराना रिकॉर्ड, 47.6 डिग्री दर्ज हुआ तापमान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/26015744/Weather-Heat-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः दिल्ली को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. राष्ट्रीय राजधानी में आज प्रचंड गर्मी ने 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री दर्ज किया गया जो कि पिछले 22 सालों में सबसे ज्यादा है.
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में गर्मी और तेज पड़ेगी और पारा 48 डिग्री जा सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली समेत हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में 28 मई तक तेज गर्मी की स्थिति बनी रहेगी.
बता दें सोमवार को ही उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचने के बाद मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया था. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया.
दिल्ली में भी मौसम का ऑरेंज अलर्ट किया गया था. बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं के बाद 29 और 30 मई को बारिश हो सकती है. पाकिस्तान और राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं ने दिल्ली को गर्म कर दिया है. लॉकडाउन और लू के थपेड़ों ने सड़कों को सूना कर दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)