दिल्ली (Delhi), एनसीआर (NCR) समेत कई राज्यों (States) में प्रचंड गर्मी (Heat) से राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. IMD ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी कर अगले 3 दिनों तक भीषण गर्मी की चेतावनी दी है. जून का महीना अभी शुरू ही हुआ है लेकिन गर्मी इतनी भीषण कि लोगों का हाल बेहाल है. दिल्ली एनसीआर में गर्मी पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अब उत्तर प्रदेश में भी गर्मी ने 52 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है और 47 डिग्री के साथ प्रदेश में कानपुर सबसे गर्म रहा है.


गर्मी की लहर का अंतिम दौर 18-20 मई को देखा गया
दिल्ली सहित भारत के उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में बड़े पैमाने पर गर्मी की लहर का अंतिम दौर 18-20 मई के दौरान देखा गया था. इसके बाद, 21 मई से 31 मई तक दिल्ली सहित पूरे देश में गर्मी से कुछ राहत मिली क्योंकि 21 मई से 30 मई 2022 के दौरान भारत के उत्तरी हिस्सों में पूर्वी हवाएं निचले स्तरों पर देखी गईं,  जब दो सक्रिय डब्ल्यूडी (22-25 और 28-30 मई) भी पूरे क्षेत्र में चले गए.


हालांकि, 31 मई से 2 जून के बाद से, निचले स्तर पर पूर्वी प्रभाव कम हो गया है और पाकिस्तान की ओर से शुष्क और गर्म हवाएं बढ़ रही हैं, जिससे उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के क्षेत्र और अधिक शुष्क और गर्म हो गए हैं.


इन गर्म हवाओं के चलते अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई और गर्मी की लहर का एक ताजा दौर 2 और 3 जून को उत्तर-पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में विकसित हुआ और फिर पूर्व और उत्तर से सटे पंजाब, हरियाणा, एनसीआर तक के कुछ हिस्सों में फैल गया.


अगले तीन दिन तापमान ऐसा ही बना रहेगा
भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर आर. के जीनामनी ने बताया कि,  "4 जून पर हीट वेव और सीनियर हीट वेव डेवलेप हुआ ज़्यादातर उत्तर राजस्थान, पंजाब, हरयाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्यप्रदेश में 44-46 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच चुका है और अगले तीन दिन तापमान ऐसे ही रहने का अनुमान है.”


जीनामनी ने कहा, “पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश को अगले 3 दिन तक ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है. तापमान 44-46 डिग्री तक रहने का अनुमान है. इस बार हीटवेव काफी खतरनाक रहने वाली है जिस की चेतावनी भारतीय मौसम विभाग दे चुका है, उत्तर पूर्वी राज्यों में बहुत ज़्यादा बारिशें होने के अलर्ट है जैसे असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में जमकर पानी बरसेगा. और फिलहाल मानसून को लेकर भारतीय मौसम विभाग की मॉनिटरिंग लगातार जारी है."


यूपी में गर्मा का रिकॉर्ट टूटा
यूपी में भी गर्मी का रिकॉर्ड टूटने के बाद भीषण गर्मी जारी है. हवा में नमी की मात्रा कम होने के साथ ही थार मरुस्थल से गर्म हवा का असर बढ़ने लगा है. इसके कारण तापमान बढ़ने के साथ ही उमस व लू भी तेज होती जा रही है.


यूपी में कानपुर लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म रहा. यहां गर्मी ने पिछले 52 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वर्ष 1970 में जून में इतनी गर्मी पड़ी थी.


जरूरी हो तो दिन में घर से न निकलें
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस भीषण गर्मी (Heat) से सभी को बचने के लिए चेतावनी दी है और खास तौर से लोगों से अपील की है कि अगर जरूरी ना हो तो  दिन के वक्त घर से ना निकले क्योंकि लू के थपेड़े इतने ज्यादा है कि शाम ढलने के बाद तक भी मुंह पर गर्म हवा महसूस की जा रही है.


यह भी पढ़ें: 


Bengaluru Airport Gets Robots: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तैनात किए गए 10 रोबोट, यात्रियों की ऐसे करेंगे मदद


Ryanair ने दक्षिण अफ्रीकी यात्रियों के लिए भाषा परीक्षा को जरूरी किया, दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने जताया विरोध