(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं थी कैंची, जानें फिर फीता काटते वक्त चीफ गेस्ट सीएम केसीआर ने क्या किया- Video
20 सेकेंड के एक वीडियो में यह दिख रहा है कि कुछ लोगों और रिपोर्ट्स के साथ मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव वहां पर खड़े हैं और इसके बाद फीता काटने के लिए हर कोई कैंची देखने लगता है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव एक उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने गए थे. लेकिन वहां पर फीता काटने के वक्त कैंची ही नहीं थी. इसके बाद धैर्य खोते हुए सीएम केसीआर ने हाथ से ही डोर पर लगे फीते को हटा दिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने 20 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें यह तौर पर दिख रहा है कि कुछ लोगों और रिपोर्ट्स के साथ मुख्यमंत्री वहां पर खड़े हैं और इसके बाद फीता काटने के लिए हर कोई कैंची देखने लगता है.
करीब 15 सेकेंड के बाद गुस्साए के. चंद्रशेखर राव फौरन दरवाजे के ऊपर लगे उस फीते को हाथ से खींचकर हटा देते हैं और हर किसी को परिसर में जाने के लिए रास्ता खोल देते हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री रजन्ना सिरसिल्ला जिले के मंडपेल्ली गांव में सामुदायिक घरों का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे, जिस वक्त ये सबकुछ हुआ.
#WATCH | Telangana Chief Minister K Chandrashekar Rao pulls out ribbon after not getting a pair of scissors for cutting the ribbon, at an inauguration in Medipally of Thangallapally Mandal in Rajanna Sircilla district on Sunday. pic.twitter.com/0KjNCITgy3
— ANI (@ANI) July 5, 2021
एक अन्य वीडियो जिसे स्थानीय विधायक और केसीआर के बेटे केटी रामाराव की तरफ से ट्वीट किया गया, उसमें तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष दरवाजे पर फीता काटने की रस्म से पहले अन्य पूजा अर्चना करते हुए दिखा दे रहे हैं. वीडियो में हालांकि दिख रहा है कार्यक्रम के दौरान केसीआर समेत सभी लोगों ने मास्क तो लगा रखा है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की वहां पर धज्जियां उड़ रही थी.
ये भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस की कलह: कल दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे सीएम अमरिंदर सिंह